दिलजीत के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, सिंगर ने किया ये सॉन्ग डेडिकेट
दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर पर हैं. इस कॉन्सर्ट से जुड़ी वीडियोज़ जमकर वायरल हो रही हैं. हाल ही में दिलजीत के लंदन में हुए कॉन्सर्ट में हानिया आमिर पहुंची. दिलजीत ने हानिया के लिए अपना हिट लवर सॉन्ग गाया था. इसके साथ ही दिलजीत और बादशाह का भी कोलैब देखने को मिला.

दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने लंदन, यूके के ओ2 एरिना में परफॉर्म किया. बर्मिंघम में एड शीरन के साथ मिलकर काम करने के बाद दिलजीत ने रैपर बादशाह के साथ हाथ मिलाया. इस कॉन्सर्ट में बादशाह ने दिलजीत के साथ परफॉर्म किया.
दिलजीत ने बादशाह को अपना अच्छा दोस्त बताया और उनकी जमकर तारीफ की. वहीं, इस कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर में कॉन्सर्ट में शामिल हुईं. इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हानिया के लिए दिलजीत ने गाया गाना
एक वीडियो में दिलजीत हानिया की ओर इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, मुस्कुराते हुए हनिया हाथ जोड़कर सिर हिलाती हैं. इसके बाद दिलजीत ने उन्हें स्टेज पर बुलाकर हानिया को सुपरस्टार कहा. इसके बाद दिलजीत ने हानिया के लिए अपना हिट सॉन्ग लवर गाया. अपना गाना खत्म करते हुए दिलजीत ने हनिया के कंधे पर हाथ रखा और वह उसे थामे रहीं. वहीं, गाना खत्म कर दिलजीत ने सभी के सामने अपना सिर झुकाया.
हानिया ने की दिलजीत की तारीफ
दिलजीत ने हानिया को माइक दिया, जिसके बाद उन्होंने कहा, "बहुत-बहुत धन्यवाद। हाय, लंदन. शुक्रिया बहुत-बहुत आपका. हम सभी को यहां बुलाने और हमारा एंटरटेनमेंट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. " हानिया के मंच से जाने पर दिलजीत ने पंजाबी में उनसे कहा, "मैं आपका और आपके काम का बहुत बड़ा फैन हूं. आप कमाल का काम कर रही हैं. थैंक्यू. आने के लिए. आप आईं, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
वहीं, बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- तेरे नूर में रोशन हुए जा रहे हैं @ diljitdosanjh. ये दिन भी दिखाना था उसने 🙏🙏🙏🧿🧿🧿🧿हमेशा आपका नंबर वन फैन पाजी. लंदन ओ2, अगले साल मिलते हैं। 🚨🚨🚨🚨
दिलजीत और हानिया के वीडियो पर फैंस के कमेंट्स
दिलजीत संग हानिया की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं. पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, "यह बहुत बढ़िया है, वह वाकई सुपरस्टार हैं." "सबसे प्यारी बातचीत, मंच पर सबसे कूल लोग. दिलजीत और हानिया, यह देखने लायक पल है... यह हानिया का दौर है. उनके लिए बहुत-बहुत खुश हूं." दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा था, "आज मैंने सबसे अच्छी चीज देखी. मेरे दो पसंदीदा कलाकार एक साथ."