OTT Release : 'Bad News' से लेकर क्राइम थ्रिलर 'Sector 36' तक,इस हफ्ते देखना न भूले यह फिल्में
रवि तेजा की 'मिस्टर बच्चन' से लेकर विक्रांत मैसी की 'सेक्टर 36' तक, ये फिल्में-सीरीज ओटीटी पर धमाल मचाने आ चुकी हैं.

इस हफ्ते ओटीटी रिलीज में कुछ दमदार फ़िल्में आ रही हैं जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्राइम थ्रिलर से लेकर कॉमेडी और एक्शन तक - हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. आइए उन शो और फिल्मों पर एक नजर डालते हैं जो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं.
'बैड न्यूज़'
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की स्टारर 'बैड न्यूज़' अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है, स्ट्रीमर ने कॉमेडी ड्रामा का एक पोस्टर शेयर करते हुए कन्फर्म किया है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'आज की ताजा खबर 'बैड न्यूज' अब प्राइम वीडियो #BadNewzOnPrime पर स्ट्रीम हो रही है, अभी देखें.' आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म में इस इस साल 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर और एक्टर एम्मी विर्क फिल्म में लीड रोल में नजर आएं थे. Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के दौरान भारत में ₹76.7 करोड़ से अधिक की कमाई की.
'सेक्टर 36'
विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की क्राइम थ्रिलर 'सेक्टर 36' 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई. इस थ्रिलर सीरीज में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल अपने नए अंदाज में नजर आएंगे. यह फिल्म आदित्य निंबालकर के निर्देशन की पहली फिल्म है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित 'सेक्टर ३६' एक स्थानीय झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के लापता होने की कहानी के बारें में है. जिसके बाद एक स्थानीय पुलिस अधिकारी मामले जांच करते हैं और सामने आता है एक चौकाने वाला रहस्य. 'सेक्टर 36' दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी है.
'मिस्टर बच्चन'
रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे-स्टारर 'मिस्टर बच्चन' के एक महीने से भी कम समय के बाद ओटीटी पर आ गई. 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. हालांकि हरीश शंकर के डायरेक्शन में बनी 'मिस्टर बच्चन' का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम नहीं होगा. वहीं इसके हिंदी वर्जन की डिटेल सामने नहीं आई है. बता दें कि 'मिस्टर बच्चन' अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड' की तेगलु रीमेक है. Sacnilk.com के मुताबिक 'मिस्टर बच्चन' ने दुनिया भर में अपने परफॉरमेंस के बॉक्स ऑफिस पर ₹14.19 करोड़ की कमाई की.
'बर्लिन'
अपारशक्ति खुराना और इश्वाक सिंह स्टारर फिल्म 'बर्लिन' 13 सितंबर को ZEE5 पर रिलीज़ हुई. स्पाई थ्रिलर का निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया है. 1990 के दशक की नई दिल्ली के राजनीतिक माहौल पर आधारित यह फिल्म तब सामने आती है जब अधिकारी एक मूक-बधिर (बहरा-गूंगा) युवक (ईश्वाक) को विदेशी जासूस होने के शक में गिरफ्तार कर लेते हैं.
'एमिली इन पेरिस'
नेटफ्लिक्स की अमेरिकन ड्रामा सीरीज़ 'एमिली इन पेरिस' के चौथे सीज़न का पार्ट 2 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ गया है. इस सीरीज़ के दूसरे पार्ट में दिखाया जाएगा कि एमिली रोम में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को कैसे संभालती है.