Begin typing your search...

'एक कमरे की कीमत 10 लाख....' Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने शादी के खर्चों पर हुई ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

24 सितंबर 2023 को शादी के बंधन में बंधे राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा हाल ही में रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में नजर आए. जहां उन्होंने अपनी शादी के खर्चों पर हुई ट्रोलिंग का जवाब दिया है.

एक कमरे की कीमत 10 लाख.... Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने शादी के खर्चों पर हुई ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
X
( Image Source:  Instagram : parineetichopra )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Dec 2024 8:50 PM

हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और उनके पति आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में नजर आएं. जहां दोनों ने कई मजेदार किस्से शेयर किए. इस बीच उन्होंने अपनी शादी पर खर्च हुए बजट पर चुप्पी तोड़ी. जिसके लिए उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

इसकी शुरुआत तब हुई जब राघव ने वेडिंग प्लेस पर महंगे कमरे बुक करने की खबरों पर सफाई देते हुए कहा, 'हमने 7 स्टार होटल में नहीं, बल्कि 5 स्टार होटल में शादी की. वहां 40-50 कमरे थे, सभी हमारे मेहमानों के लिए बुक किए गए थे, और किसी भी कमरे की कीमत 10 लाख नहीं थी, जैसा कि आरोप लगाया गया है.'

राघव की दुनिया परिणीति की दुनिया से अलग है

परिणीति ने बातचीत में शामिल होकर राघव के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने के बाद से अपने द्वारा झेले जा रहे डबल स्टैंडर्ड की ओर इशारा किया. परिणीति ने कहा, 'अगर मैंने किसी एक्टर, प्रोड्यूसर या बिजनेसमैन से शादी की होती, तो लोग कहते, 'वाह! इस एक्ट्रेस ने कितनी ग्रैंड शादी की है इसे तो ऐसा होना चाहिए. लेकिन जब से मैंने एक पॉलिटिशियन से शादी की, तो यह कहानी अचानक बन गई कि वह अकेले ही सारा खर्च उठती थी और ग्रैंड शादी नहीं कर सकती थी. ट्रोलिंग और जांच की यह मानसिकता वोटर्स और फैंस के बीच अधिक प्रमुख है. मेरी दुनिया में, लोग हमारी खुशियां मनाते हैं, लेकिन राघव की दुनिया अधिक गंभीर है.'

पर्सनल लाइफ पर होते है कॉमेंट्स

परिणीति ने शेयर किया कि शादी के बाद से उनका फाइनेंस सवालों के घेरे में आ गया है. उन्होंने कहा कि शादी से पहले अगर उन्होंने घर या कार खरीदी तो बात समझ में आती है. अचानक, शादी के बाद, ऐसा लगा जैसे मेरा पैसा गायब हो गया और लोगों ने मान लिया कि मैं अब और खर्च नहीं कर सकती यह सिर्फ धारणा है.' परिणीति ने आलोचना पर विचार करते हुए कहा कि लोग भूल जाते हैं कि वे उनकी पर्सनल लाइफ पर कॉमेंट्स कर रहे हैं, जिससे उन्हें भी दुख होता है. उन्होंने जोर देकर कहा, 'मेरी दुनिया (फिल्मों) के लोग हमारे लिए खुश थे, राघव की दुनिया (राजनीति) के लोगों ने इसकी आलोचना की.'

द लीला पैलेस में शादी

कई सालों तक डेटिंग करने के बाद परिणीति और राघव पिछले साल 24 सितंबर 2023 को शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने राजस्थान के उदयपुर के द लीला पैलेस में एक निजी शादी की. शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आदित्य ठाकरे और पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष मल्होत्रा, हरभजन सिंह और सानिया मिर्जा भी शामिल हुए. वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति को इम्तियाज अली की निर्देशित 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था. जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.

अगला लेख