Begin typing your search...

Baby John - Trailer : दमदार एक्शन अवतार में नजर आए Varun Dhawan, ट्रेलर में दिखी Jackie Shroff की खूंखार एंट्री

वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें धवन पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. फिल्म में वरुण का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

Baby John - Trailer : दमदार एक्शन अवतार में नजर आए Varun Dhawan, ट्रेलर में दिखी Jackie Shroff की खूंखार एंट्री
X
( Image Source:  Image From Youtube : JioStudios )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Dec 2024 8:11 PM

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कीर्ति सुरेश (Kriti Suresh) स्टारर 'बेबी जॉन' का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज़ हो गया. फिल्म में सलमान खान का कैमियो होगा जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए है कि सुपरस्टार ट्रेलर में दिखाई देंगे या नहीं.

हालांकि मेकर्स ने एक्शन से भरपूर लड़ाई के सीन में सलमान की एक छोटी सी झलक दिखाई है. 'बेबी जॉन' ट्रेलर के अंत में सलमान खान की आंखों की एक झलक देखने को मिल रही है. जबकि उनका चेहरा काले कपड़े से ढका हुआ है. वह वरुण धवन के साथ फाइट करते नजर आ रहे हैं.

वरुण का जबरदस्त एक्शन अवतार

'बेबी जॉन' के ट्रेलर में वरुण धवन पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. फिल्म में वरुण का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि वह खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म से जैकी श्रॉफ का बेहद खूंखार और डरावना लुक भी सामने आया है. ट्रेलर की शुरुआत वरुण धवन के किरदार और उनकी बेटी के बीच एक प्यारे रिश्ते को दिखाते हुए होती है. वह एक आदर्श पिता के सभी कर्तव्य निभाते नजर आते हैं और अपनी बेटी का ख्याल रखते हैं. उनकी बेटी का कहना है कि भले ही वह उन्हें बेबी कहती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सच में बेबी है! उनके किरदार की एक झलक एक पुलिस अधिकारी के रूप में भी देखने को मिलती है जिसे कीर्ति सुरेश के किरदार से प्यार हो जाता है.

25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर का सबसे अट्रैक्टिव पार्ट वह था जब जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है. विलेन के तौर पर वह बेहद खतरनाक लगते हैं. ट्रेलर का अंत वरुण धवन के किरदार के खतरनाक और हिंसक पक्ष को उजागर करने और अपनी बेटी की रक्षा करने की कसम खाने के साथ होता है. वरुण धवन की 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन कालिस ने किया है. इस फिल्म का निर्देशन कालिस और 'जवान' डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है.

bollywood movies
अगला लेख