करवा चौथ के खास मौके पर Prince Narula और Yuvika Chaudhary के घर आया मेहमान, एक्ट्रेस ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शादी के 6 साल बाद एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं. प्रिंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए इसकी पुष्टि की. करवा चौथ के खास मौके पर एक्ट्रेस युविका चौधरी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. प्रिंस और युविका की लव स्टोरी सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस' 9 के सेट से शुरू हुई थी.

प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के घर में उनका नया मेहमान आ गया है और यह नया मेहमान करवाचौथ के दिन आया. एक्ट्रेस युविका ने शनिवार शाम को एक बेबी गर्ल का स्वागत किया. युविका ने आईवीएफ के जरिए प्रेगनेंसी को अपनाया। प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए पिता बनने की खबर की पुष्टि की.
रविवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर प्रिंस ने टीवी प्रोड्यूसर निवेदिता बसु का एक बधाई मैसेज शेयर किया. जिसमें लिखा था, 'बधाई हो बेबी गर्ल हुई है.' प्रिंस और युविका दोनों ने अभी तक अपने सोशल मीडिया पर खुशखबरी पोस्ट नहीं की है, लेकिन प्रिंस के पिता जोगिंदर नरूला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को खुशखबरी की पुष्टि की और कहा, 'हम धन्य और खुश हैं.'
अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करूं
इस कपल ने अनाउंसमेंट की थी वे इस साल की शुरुआत में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. प्रिंस ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, मुझे नहीं पता कि मैं अभी अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करूं क्योंकि हम बहुत खुश और घबराए हुए हैं, साथ ही भगवान के शुक्रगुजार हैं और माता-पिता बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.' उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी अपनी कार के बगल में एक लाल टॉय कार रखी हुई है. अगली तस्वीर में वह अपनी कार के सामने खड़े हैं. नरूला ने अनाउसमेंट करते हुए पोस्ट को हिंदी में कैप्शन दिया, 'बेबी आने वाला है जल्दी.'
'बिग बॉस' से शुरु हुई लव स्टोरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी दोनों भारतीय फिल्म इंडस्टी में प्रसिद्ध हस्तियां हैं. प्रिंस को 'बिग बॉस 9' और 'रोडीज़' जैसे रियलिटी शो के विनर के रूप में प्रसिद्धि मिली. जबकि युविका को टेलीविजन और फिल्मों में उनके काम के लिए पहचाना जाता है. हालांकि प्रिंस और युविका लव स्टोरी सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस' 9 के सेट से शुरू हुई. प्रिंस ने उन्हें दिल के आकार का परांठा देकर प्रपोज किया. दोनों ने 2018 में सगाई कर ली और उसी साल 12 अक्टूबर को दोस्तों, परिवार और इंडस्ट्री के साथियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए थे. यह कपल डांस शो 'नच बलिए' के नौवें सीज़न के विनर रह चुके हैं.