Numerology 2026 Mulank 9: मूलांक 9 वालों के लिए साल 2026 दिलाएगा अचानक लाभ और मान-सम्मान होगी वृद्धि
न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 9 वाले लोग साहसी, ऊर्जावान और नेतृत्व क्षमता से भरपूर माने जाते हैं. इनके स्वामी ग्रह मंगल होते हैं, जो आत्मविश्वास, पराक्रम और तेज़ निर्णय लेने की शक्ति प्रदान करता है. साल 2026 मूलांक 9 वालों के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है. इस वर्ष भाग्य अचानक करवट ले सकता है, जिससे करियर, धन और सामाजिक प्रतिष्ठा के क्षेत्र में अप्रत्याशित लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 वालों के लिए अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार आने वाले नया साल आपके लिए एक नई शुरुआत के साथ-साथ आत्मविश्वास से भरपूर और उपलब्धियों से भरा हुआ होगा. मूलांक 9 वालों के लिए आने वाला वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहेगा. इस वर्ष आपको किसी महत्वपूर्ण काम में जवाबदेही से बचने का साल होगा. साल 2026 करियर-कारोबार मूलांक 9 के जातकों के लिए उन्नति और सफलता का साल साबित हो सकता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
साल नए-नए अवसरों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा. मूलांक 9 के लोगों को किसी योजना में आपको जल्दबाजी से कोई भी निर्णय लेने से बचना होगा. साल 2026 को अपने गुस्से को नियंत्रण में करना होगा. साल 2026 में मूलांक 9 के लिए कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रु हावी हो सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 9 के लिए नया साल 2026 कैसा रहेगा.
मूलांक 9 और करियर
अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 9 के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। नौकरी और व्यापार में बदलाव के योग हैं. मूलांक 9 वालों के लिए नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष आप अच्छा रहेगा. नए-नए रोजगार के मौके मिलेंगे, जिससे नौकरी में उच्चाधिकारियों के साथ अच्छे संबंध होंगे. साल 2026 में मूलांक 9 के लिए नौकरी में प्रमोशन के योग बनेगा. वहीं इसके अलावा व्यवसाय के लिए साल 2026 बहुत ही अनुकूल रहेगा. जो लोग व्यापार में किसी तरह की नई योजना बनाने जा रहे हैं उनको बेहतर अवसर की प्राप्ति होगी. मूलांक 9 के जातकों के लिए साल 2026 सफलता का साल होगा.
शिक्षा
मूलांक 9 के जातकों के लिए साल 2026 छात्रों और शिक्षकों के लिए अच्छा रहने वाला होगा। शिक्षा के मामले में नया साल 2026 मूलांक 9 वालों के लिए शिक्षा में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. जो लोग विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक हैं उनको विदेश में पढ़ाई के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. मूलांक 9 वालों के लिए साल 2026 में अच्छा साबित होगा.
रिश्ता और प्रेम विवाह
मूलांक 9 के लिए प्रेम-विवाह और वैवाहिक जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा। अंक ज्योतिष राशिफल 2026 की गणना के अनुसार, मूलांक 9 वालों के लिए वैवाहिक और प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. मूलांक 9 वालों के लिए विवाहित लोगों के बीच में बहस और कटु वाणी से बचना होगा. रिश्तों में आपको धैर्य और बहुत समझदारी के साथ के साथ निभाना होगा.
मूलांक 9 और स्वास्थ्य
अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 9 वालों के लिए वर्ष 2026 बहुत ही शानदार साबित होगा. आपको अपने साथ-साथ घर के बड़ेृ बुजर्गो की सेहत में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. मूलांक 9 वालों के लिए तनाव और अनियमित दिनचर्या में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य के मामलों में मूलांक 9 वालों के लिए साल 2026 स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन में लाभ मिलेगा.
साल 2026 का लकी रंग- हरा, सफेद और गुलाबी
साल 2026 का लकी अंक- 9, 8 और 5





