अब जाकर अक्ल आई ठिकाने! शो पर विवाद को लेकर समय रैना ने कहा- जो भी कुछ हुआ उसके लिए...
महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए गए बयान में समय रैना ने स्वीकार किया कि शो के दौरान बातचीत के प्रवाह में कुछ अनुचित बातें कह दी गईं, जिनका कोई गलत इरादा नहीं था. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मैं अपनी गलती मानता हूं और जो भी हुआ उसके लिए माफी चाहता हूं.

कॉमेडियन समय रैना ने सोमवार को अपने अब डिलीट किए जा चुके वेब शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में की गई कुछ टिप्पणियों पर माफी मांगी है और कहा है कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को दोबारा न होने देने का आश्वासन दिया. महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए गए बयान में समय रैना ने स्वीकार किया कि शो के दौरान बातचीत के प्रवाह में कुछ अनुचित बातें कह दी गईं, जिनका कोई गलत इरादा नहीं था. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मैं अपनी गलती मानता हूं और जो भी हुआ उसके लिए माफी चाहता हूं.'
मानसिक तनाव का भी किया जिक्र
रैना ने यह भी कहा कि इस पूरे विवाद ने उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाला है. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि उनका कनाडा टूर भी अच्छा नहीं रहा और विवाद के चलते उन्हें कई शो कैंसिल करने पड़े. विदेश दौरे से लौटने के बाद, समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के मुख्यालय (महापे) पहुंचे, जहां उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले भी उन्हें कई बार समन भेजा गया था.
क्या था विवाद?
फरवरी में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाबदिया द्वारा शो पर माता-पिता और सेक्स को लेकर की गई टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. इस मुद्दे ने महाराष्ट्र की राजनीति में भारी हंगामा खड़ा कर दिया, जिसमें कई नेताओं ने रणवीर के पॉडकास्ट को बैन करने की मांग की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई विपक्षी नेताओं ने भी स्वतंत्रता की आड़ में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था.
खबर अपडेट की जा रही है...