दाऊद गैंग से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट पर Nora Fatehi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा नाम आया तो कीमत चुकानी पड़ेगी
नोरा फतेही ने साफ-साफ इनकार किया जिन लोगों के नाम इस केस में आए, उनमें सबसे पहले नोरा फतेही ने अपनी सफाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा मैसेज लिखा और कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
मुंबई पुलिस ने एक बहुत बड़ा ड्रग्स का रैकेट पकड़ा है. इस मामले में कई हाई-प्रोफाइल लोग जुड़े बताए जा रहे हैं. इनमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भतीजा अलीशाह पारकर शामिल हैं. यह पूरा नेटवर्क एक शख्स के इशारे पर चल रहा था, जिसका नाम है मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख. लोग इसे लविश के नाम से भी जानते हैं, वह भारत और विदेशों में खास तरह की पार्टियां ऑर्गनाइज करवाता था, जहां ड्रग्स का इस्तेमाल होता था.
पुलिस को पता चला है कि सलीम दुबई में रहता है और वहीं से पूरे ऑपरेशन को कंट्रोल करता था. उसका बेटा ताहिर डोला अगस्त महीने में यूएई से भारत लाया गया. ताहिर ने पुलिस को बहुत सारी अहम जानकारी दी. उसने बताया कि कौन-कौन सी पार्टियां हुईं, कहां-कहां हुईं, कौन लोग आए, ड्रग्स कहां से आए और किसने सप्लाई की.
पूछताछ में क्या कहा?
पुलिस से पता चला कि सलीम ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ऐसी पार्टियां करवाईं, जहां फिल्म इंडस्ट्री, फैशन वर्ल्ड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे आते थे. अलीशाह पारकर भी इनमें शामिल होता था. लेकिन ध्यान रखें, ये सिर्फ पुलिस की जांच के दावे हैं. अभी तक किसी पर कोई आधिकारिक चार्ज नहीं लगा है. पुलिस अब डिजिटल सबूत, फोन रिकॉर्ड और रिमांड पेपर्स की जांच कर रही है.
इसपर यकीन न करें
नोरा फतेही ने साफ-साफ इनकार किया जिन लोगों के नाम इस केस में आए, उनमें सबसे पहले नोरा फतेही ने अपनी सफाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा मैसेज लिखा और कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने लिखा, 'सबको बता दूं कि मैं पार्टियां नहीं करती... मैं तो हमेशा फ्लाइट्स में उड़ती रहती हूं... काम में डूबी रहती हूं... मैं ऐसे लोगों से नहीं घुलती-मिलती... जो कुछ भी पढ़ें, उस पर यकीन न करें!.' नोरा ने आगे चेतावनी दी, 'मेरा नाम आसानी से इस्तेमाल हो जाता है, लेकिन इस बार मैं चुप नहीं रहूंगी. मेरा नाम ऐसे गलत मामलों में न जोड़ा जाए, वरना बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी!.' नोरा की यह प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई, जिसमें कहा गया था कि रिमांड कॉपी में उनका नाम साफ-साफ लिखा है.
रिमांड कॉपी में क्या-क्या लिखा है?
इंडिया टुडे ने पुलिस की रिमांड कॉपी देखी है. उसमें लिखा है, 'आरोपी नंबर 5 देश और विदेश में ड्रग्स वाली पार्टियां आयोजित करता है और ड्रग्स की सप्लाई भी करता है और आगे लिखा है, 'इस आरोपी ने पहले अलीशाह पारकर, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धांत कपूर, जिशान सिद्दीकी, ओरी (ओरहान), अब्बास मस्तान, लोका और कई अन्य लोगों के साथ भारत और विदेशों में ऐसी ड्रग्स पार्टियां की हैं.' लेकिन याद रखें ये सिर्फ पुलिस की जांच के दौरान आए दावे हैं. अभी तक ये लोग आरोपी नहीं हैं न ही उन पर ड्रग्स लेने या गलत काम करने का इल्ज़ाम लगा है.
क्या पुलिस इन स्टार्स को बुलाएगी?
हां, ऐसा लग रहा है मुंबई क्राइम ब्रांच अब रिमांड कॉपी में जितने भी नाम हैं, उन सबको बुलाकर बयान लेगी. उनका मकसद यह पता करना है कि क्या इनका कोई कनेक्शन है या नहीं. अगर कोई सबूत मिला तो कार्रवाई होगी, वरना नाम साफ हो जाएगा. श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धांत कपूर और उनके लोग अभी तक चुप हैं कोई बयान नहीं दिया पुलिस कह रही है कि फोन, बैंक अकाउंट, ट्रैवल हिस्ट्री और डिजिटल डेटा की जांच से और राज़ खुल सकते हैं. पुलिस अब पैसे के लेन-देन, दुबई के कनेक्शन और विदेशी लोगों की भूमिका पर फोकस कर रही है. आने वाले दिनों में और पूछताछ होगी, नए नाम सामने आ सकते हैं. यह केस बहुत बड़ा है, इसलिए हर कदम सावधानी से उठाया जा रहा है.





