Begin typing your search...

Ranya Rao मामले में हर दिन नए खुलासे, गोल्ड स्मगलिंग के बाद लैंड गिफ्ट का मामला तेज; सियासत तेज

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के खिलाफ सोना तस्करी मामले के बाद अब जमीन आवंटन का नया विवाद सामने आया है. कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान सिरा में केआईएडीबी की 2 एकड़ जमीन रान्या को आवंटित की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जमीन कथित तौर पर नियमों को दरकिनार कर दी गई थी. इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.

Ranya Rao मामले में हर दिन नए खुलासे, गोल्ड स्मगलिंग के बाद लैंड गिफ्ट का मामला तेज; सियासत तेज
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 March 2025 9:05 PM IST

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के खिलाफ सोना तस्करी मामले के बाद अब जमीन आवंटन का नया विवाद सामने आया है. कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान सिरा में केआईएडीबी की 2 एकड़ जमीन रान्या को आवंटित की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जमीन कथित तौर पर नियमों को दरकिनार कर दी गई थी. इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. विपक्षी दल सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है. रान्या पहले से ही डीआरआई की हिरासत में हैं, जिससे विवाद और गहरा गया है.

सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़ा जमीन आवंटन विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. कर्नाटक के मंत्री एम.बी. पाटिल ने सोमवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में सिरा में केआईएडीबी की 2 एकड़ जमीन रान्या राव को गैर-कानूनी तरीके से आवंटित की गई थी. मंत्री पाटिल ने कहा, 'मैंने कुछ समाचार चैनलों पर इस संबंध में रिपोर्ट देखी है.' उन्होंने मामले की जांच की बात कही और संकेत दिए कि अगर अनियमितता पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई होगी.

कर्नाटक भाजपा नेता भरत शेट्टी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने कांग्रेस नेताओं से संपर्क कर मदद मांगने की कोशिश की थी. शेट्टी ने दावा किया कि इस मामले में दो मंत्री शामिल थे, जो उन्हें बचाने के प्रयास कर रहे थे. शेट्टी ने कहा, "तस्करी एक गंभीर अपराध है। रान्या राव ने गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस मंत्रियों से संपर्क किया था, और अब यह लगभग स्पष्ट हो चुका है कि दो मंत्री उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे। अब जब सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है, तो सच्चाई जल्द सामने आएगी.'

गिरफ्तारी और जांच का दायरा

रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. डीआरआई की तीन दिन की हिरासत के बाद उन्हें 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने इस मामले को "देश के इतिहास में दुर्लभ अपराधों में से एक" बताया और इसमें राजनीतिक हस्तियों की कथित संलिप्तता को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "रान्या राव एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी हैं. मुख्यमंत्री को इस मामले की पूरी सच्चाई जनता के सामने लानी चाहिए.'

तस्करी नेटवर्क का खुलासा होगा?

विजयेंद्र ने इस मामले में एक बड़े नेटवर्क की संलिप्तता का भी संकेत दिया. उन्होंने कहा, "सीबीआई इस पूरे रैकेट की गहन जांच कर रही है. जल्द ही यह स्पष्ट होगा कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है. हमें पूरा भरोसा है कि जांच तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी. इस मामले में कांग्रेस नेताओं की कथित संलिप्तता को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

अगला लेख