Begin typing your search...

'Pushpa 2: The Rule' के नए पोस्टर ने फैंस की बढ़ाई एक्साइटमेंट, स्वैग में दिखें Allu Arjun

अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म से एक नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पा राज अपने पूरे स्वैग में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है. इस पैन इंडिया फिल्म के पोस्टर पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आए हैं.

Pushpa 2: The Rule के नए पोस्टर ने फैंस की बढ़ाई एक्साइटमेंट, स्वैग में दिखें Allu Arjun
X
( Image Source:  Image From Instagram : alluarjunonline )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 Oct 2024 2:28 PM

अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2 ; The Rule) का एक नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसने मच अवेटेड फिल्म के फैंस के बीच एक्ससाइटमेंट को बढ़ा दिया है. पोस्टर में एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने सिग्नेचर 'पुष्पा लुक' में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका ट्रेडमार्क स्वैग झलक रहा है. ट्रेडिशनल शर्ट और धोती पहने, एक्टर स्वैग से बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी दिखाई दे रही है. जिसमें लिखा है कि फिल्म इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

बता दें कि फैंस को लंबे समय से फिल्म का इंतजार है. कई बार फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. हालांकि अब रिलीज डेट से पर्दा उठाकर मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के फैंस को खुश कर दिया है. बता दें कि यह पैन इंडिया फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग और एडिटिंग बाकी थी. इस वजह से मेकर्स को फिल्म पोस्टपोन करनी पड़ी.

रिकॉर्ड टूट जाएंगे

सुकुमार द्वारा निर्देशित 'पुष्पा: द राइज' ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब मेकर्स 'पुष्पा: द रूल' की कहानी के साथ पेश करने के लिए तैयार हैं. अब इस नए पोस्टर पर उन फैंस और यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिला है जो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'इसमें कोई शक नहीं कि रिकॉर्ड टूट जाएंगे.' दूसरे ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'किंग आने वाले है.' तीसरे ने लिखा, 'मैं 'पुष्पा द रूल' फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.' एक अन्य ने लिखा, 'पुष्पा राज नाम ही काफी है.'

ब्लॉकबस्टर रही 'पुष्पा : द राइज'

साल 2021 में आई 'पुष्पा : द राइज' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक बनी थी. फिल्म से सामंथा रुथ प्रभु का आइटम सॉन्ग 'ऊ अंतावा' और रश्मिका मंदाना का 'श्रीवल्ली' बेहद सुपरहिट रहा. जहां 'पुष्पा : द राइज' में दिखाया गया है कि कैसे पुष्पा राज अपनी गरीबी को मिटाने के लिए चंदन की तस्करी करता है. जिसकी मुलाकात कोंडा रेड्डी गैंग से होती है जो तस्करी में उसका साथ देते है. हालांकि अंत में एसपी भंवर सिंह और पुष्पा राज के बीच ऐसी राइवलरी दिखाई गई है. जिसे फिल्म की अगली कड़ी में जोड़ा जाएगा.

bollywood movies
अगला लेख