बेटी Shora Siddiqui को एक्टिंग ट्रेनिंग दे रहे हैं Nawazuddin Siddiqui,कहा-कला कोई नियमित चीज़ नहीं है
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेटी को एक्टिंग ट्रेनिंग के दौरान अच्छा इंट्रेस्ट डेवलप करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. अब हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि वह पहले से ही अपनी बेटी को एक्टिंग ट्रेनिंग के दौरान अच्छा इंट्रेस्ट डेवलप करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. आइए जानते हैं नवाजुद्दीन ने क्या कहा है.
हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'कला कोई नियमित चीज़ नहीं है, आपको इसके लिए एक रुचि विकसित करनी होगी. मैं अपने बच्चों पर कला की सराहना करने और उसके बारे में सीखने के लिए दबाव डाल रहा हूं. मेरी बेटी शोरा 14 साल की है और वह पहले से ही लंदन में शेक्सपियर की वर्कशॉप कर रही है.' नवाज ने आगे कहा, 'बहुत कम उम्र से, मैं उन पर यह तय करने के लिए बहुत दबाव डालता था कि वे क्या देखना चाहते हैं. अगर मैं ऐसा न करता तो वह भटक जाते और बेवजह के कंटेंट देखते. इसलिए आपको सेलेक्टिव होना होगा कि आप क्या देखना चाहता है.'
नवाजुद्दीन ने पहले शेयर किया था कि उनकी बेटी का इंट्रेस्ट एक्टिंग की ओर है. वह उनकी परफॉर्मेंस के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इसके बाद एक्टर ने पढ़ने के महत्व पर चर्चा की और बताया कि कैसे ऑनलाइन डूमस्क्रॉल करने से दिमाग खराब हो रहा है. ऐसे में जब नवाज से पूछा गया कि आखिर आज के यंगर्स अपना समय ऑनलाइन बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में वह अपने बच्चों को साहित्य, कविता और कला के प्रति कैसे तैयार कर रहे हैं?.जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मंटो,प्रेमचंद, भरत मुनि का नाट्यशास्त्र पढ़ें… हमारे देश में महान लेखक हैं.'
इसी के साथ नवाज ने इस बात पर जोर दिया है कि आज के समय में बच्चों के पालन-पोषण में बदलाव करने की जरूरत है. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ज़ी5 की फिल्म 'रौतू का राज' में देखा गया है.