National Cinema Day 2024 : 99 रुपए में देखें अपनी मनपसंद फिल्में, जानिए कब तक है ऑफर और कैसे मिलेगा टिकट
20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है, जिसके चलते सिनेमा लवर्स इस खास दिन पर अपनी फेवरेट फिल्में देख सकते हैं. लेकिन उससे पहले दर्शक टिकट और अन्य औपचारिकता के बारें में पता कर लें.

सिनेमा लवर्स के लिए 20 सितंबर से नेशनल सिनेमा डे शुरू हो रहा है. ऐसे में सिनेमा लवर्स कम कीमत में सिनेमाघरों में कुछ खास फिल्में देखने का आनंद उठा सकते हैं. बता दें कि इस साल नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को है, जबकि पिछले साल 2023 में यह 13 अक्टूबर को मनाया गया था. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे के लिए एक बड़ी अनाउंस की है. जिसके मुताबिक, 20 सितंबर को देशभर में 99 रुपये में फिल्में दिखाई जाएंगी.
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ' नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को अपने तीसरे एडिशन के साथ वापस आएगा! केवल 99 रुपये में पूरे भारत में 4,000 से अधिक स्क्रीनों पर फिल्मों का आनंद लें सिर्फ 99 में..... अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्में देखने का यह सही मौका न चूकें.'
ऐसे बुक करें टिकट
अगर आप 99 रुपये में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपके पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प हैं. ऑफलाइन में आपको खुद मल्टीप्लेक्स हॉल में जाकर टिकट बुक करना होगा, वहीं अगर ऑनलाइन की बात करें तो आप 'बुक माय शो', 'पीवीआर सिनेमा', 'पेटीएम' जैसे ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि दर्शकों को इस बात पर ध्यान देना है कि इस ऑफर में आपको लिमिटेड ही सिनेमाहॉल मिल सकते हैं. लेकिन अगर दर्शक चाहते हैं की यह मौका उनके हाथ से न निकले तो वह जल्द से जल्द टिकट ऑफलाइन या ऑनलाइन बुक करवा ले क्योंकि इस ऑफर पर उन्हें भारी भीड़ मिल सकती है.
नियम और शर्तें लागू
यह ऑफर PVR, Inox, Cinepolis, Carnival, Miraj, City Pride, Asian, Mukta A2, Movie Time, Wave, M2K, Delite और कई अन्य मूवी हॉल स्क्रीन पर पाया जा सकता है. साथ ही यह थिएटर्स के नियम और शर्तों पर भी आधारित हो सकता है.
सिनेमाहॉल के प्रति अट्रैक्ट
पिछले दो सालों की सफलता के साथ नेशनल सिनेमा डे ने काफी दर्शकों को सिनेमाहॉल के प्रति अट्रैक्ट किया है. ऐसे समय में जहां स्ट्रीमिंग सेवाएं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर हावी हैं, यह खास दिन उन सभी सिनेमा लवर्स को इनवाइट देता है जो महामारी के बाद से सिनेमाघरों में नहीं लौटे हैं. यह दर्शकों के लिए एक खुला ऑफर है कि वे बड़े पर्दे पर फ़िल्में देखने के साथ अच्छे ग्राफ़िक्स और साउंड क्वालिटी का अनुभव लें.
देख सकते हैं ये फिल्में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय 'स्त्री 2', 'तुम्बाड', 'गॉट' और 'द बकिंघम मर्डर्स' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं. जिसमें से सिद्धांत चतुवेर्दी की 'युधरा' भी 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इतना ही नहीं, कुछ पुरानी क्लासिक फिल्में भी दोबारा रिलीज की गई हैं. जिसे आप कम कीमत में देख सकते हैं. लेकिन यह ऑफर सिर्फ 20 सितंबर तक ही है.