Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala की शादी की रस्में हुई शुरू, प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल
शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर के सभी को हैरान कर दिया है.शोभिता ने फंक्शन से कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'गोधुमा रायी पसुपु दंचतम और लो यह शुरू हो गया!.' तस्वीरों में देखा जा सकता है की एक्ट्रेस सिल्की पिंक साड़ी में हैं. उनके लुक पर सोने के गहने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सोमवार को शोभिता ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें ब्राइड टू बी बेहद खुश नजर आ रही हैं. वहीं इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ रिचुअल करती नजर आ रही हैं और उन्हें अपन बड़ो का आशीर्वाद मिल रहा है.
हालांकि फैंस अचानक प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें देखकर हैरान है क्योंकि अब तक दोनों ने शादी की तारीखों पर बात नहीं की है. यह समारोह विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. शोभिता ने फंक्शन से कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'गोधुमा रायी पसुपु दंचतम और लो यह शुरू हो गया!.'
रस्मों को निभाती शोभिता
तस्वीरों में देखा जा सकता है की एक्ट्रेस सिल्की पिंक साड़ी में हैं. उनके लुक पर सोने के गहने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. हॉल में चमेली के फूलों की मालाएं लगी हुई हैं और वह वैसे ही खिली हुई है. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने हाथ में हल्दी पकड़ रखी है और वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस को उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स बधाई दे रहे हैं उनके सिंपल लुक की तारीफ कर रहे हैं.
सदा सौभाग्यवती रहो
एक फैन ने लिखा, 'एक बात जो हमें आपकी सराहना करनी चाहिए वह यह है कि सोशल मीडिया पर आप चाहे कितनी भी नफरत से घिरे हों, आप बस उसी के साथ आगे बढ़ रहे हैं जो आपको पसंद है.' दूसरे ने लिखा, 'अब मुझे समझ आया कि आप अपनी शादी में तेलुगुपन कब चाहते हैं! ये सभी तस्वीरें हमारे तेलुगु घरों में होने वाली शादियों की कहानी बताती हैं. साथ ही, आप जिस तरह सादगी में चमकते हैं, मैं उसकी पूरी तरह सराहना करता हूं.' एक अन्य ने कहा, 'सदा सौभाग्यवती रहो.'
परिवार में शोभिता का स्वागत है
चैतन्य और शोभिता ने अगस्त में अपने परिवार की उपस्थिति में सगाई कर के सभी को हैरान कर दिया था. नागा चैतन्य दिग्गज स्टार नागार्जुन के बेटे हैं.
जिन्होंने अपने बेटे की सगाई की तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए इस नए रिश्ते की अनाउसमेंट की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह और उनका परिवार शोभिता का स्वागत कर के बेहद खुश हैं. हम अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं. इस खुशहाल जोड़े को बधाई! उनके जीवन भर प्यार और खुशियों की कामना करता हूं.'
एक्टर की दूसरी शादी
बता दें कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है साल 2017 में एक्टर ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई थी. जो न सिर्फ साउथ का बड़ा नाम हैं बल्कि बॉलीवुड में भी उन्हें उनके काम से जाना जाता है. हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया। सामंथा के मुताबिक तलाक का फैसला इतना आसान नहीं था वह बच्चे की प्लानिंग कर रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इस कठिन दौर में एक्ट्रेस डिप्रेशन से गुजरी थी. जिसमें उन्हें बाहर आने में काफी समय लगा.