Munawar Faruqui का है विवादों से गहरा रिश्ता, कभी खाई जेल की हवा, तो कभी निकला पीटने का इनाम
मुन्नवर फारुकी को जनवरी 2021 में इंदौर में एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले जोक किए थे.

मुन्नवर फारुकी एक पॉपुलर भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और शायर हैं. वह अपनी कॉमेडी और तीखी सामाजिक और राजनीतिक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई लाइव शो किए हैं और उनके स्टैंडअप वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुए हैं. लेकिन मुन्नवर फारुकी उस वक्त स्टार बनकर उभरे जब वह 'बिग बॉस' 17 के कंटेस्टंट बने और फिर विनर.
किसी फिल्म और टीवी शो का चेहरा न होने बावजूद फारुकी ने अपने दम पर इस गेम को खेला और विनर बनकर अपनी काबिलियत साबित कर दी. हालांकि उस दौरान उनसे जुड़े कई विवाद सामने आए थे. जिसकी वजह से उन्हें न सिर्फ जेल की हवा खानी पड़ी थी साथ ही उन्हें पीटने के लिए एक लाख का इनाम रखा गया था. आइये नजर डालते है उनके कुछ खास विवादों पर.
हुई थी जेल
मुन्नवर फारुकी को जनवरी 2021 में इंदौर में एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले जोक किए थे, जिनमें हिंदू देवताओं और अन्य धार्मिक प्रतीकों का मजाक उड़ाया गया था. स्थानीय हिंदू संगठन ने इस पर विरोध जताया और मुन्नवर पर आरोप लगाया कि उनके जोक्स ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
एक लाख का इनाम
कुछ ऐसा ही हुआ था जब मुन्नवर को मारने के लिए एक लाख का इनाम रखा गया था. दरअसल फारुकी ने कोंकणी समुदाय के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया कि कुछ लोग आहत हो गए. वह इतने आहत हुए कि उन्होंने मुन्नवर को पीटने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी कर दी. उन्होंने माफी न मांगने पर उन्हें पाकिस्तान भेजने की धमकी भी दी. मामला बढ़ता देख मुनव्वर ने वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर माफी मांगी.
'डोंगरी टू नोव्हेयर'
साल 2020 में मुनव्वर पर भी हमला हुआ था. यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में मजाक को लेकर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. जब उनसे 'डोंगरी टू नोव्हेयर' नाम के शो को बंद करने के लिए कहा गया तो वह नाराज हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कॉमेडी छोड़ने का इशारा किया था.
पांच लड़कियों को डेट
'बिग बॉस 17' में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर गंभीर आरोप लगाए और उनकी पोल खोल दी. आयशा ने खुलासा किया कि शो में आने से पहले मुनव्वर 2 महीने के अंदर एक नहीं बल्कि 5 लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे. आयशा खान ने शो में कहा था, 'मुनव्वर न सिर्फ मुझे और नजीला को बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी धोखा दे रहा था. वह एक समय पर, वह 5 अलग-अलग महिलाओं के साथ था और उन सभी से झूठ बोल रहा था.
एक्स वाइफ को दिया धोखा
आयशा खान ने बताया कि मुनव्वर ने कथित तौर पर नजीला के लिए अपनी एक्स वाइफ को धोखा दिया था. उन्होंने दावा किया, 'नाज़िला ने मुझे बताया कि मुनव्वर और उसकी पूर्व पत्नी के अलग होने का कारण वह थी क्योंकि वह उसे डेट कर रहा था. उसने नज़ीला के साथ अपनी एक्स वाइफ को धोखा दिया.
बेटे का हुआ था खुलासा
जब मुनव्वर फारुकी का नाम रियलिटी शो 'लॉक अप' में अंजलि अरोड़ा के साथ जुड़ा था. तब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें एक महिला और एक बच्चे के साथ दिखाया गया था. इसके बाद मुनव्वर ने शो में खुलासा किया कि उनका एक 7 साल का बेटा है और उन्होंने कुछ साल पहले अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है.