Begin typing your search...

'मुझे निकाल दिया.. 'Bhool Bhulaiyaa' की सीक्वल और थ्रीक्वल का हिस्सा क्यों नहीं थे Akshay Kumar

एक नए इंटरव्यू में, अक्षय ने खुलासा किया कि वह सीक्वल और थ्रीक्वल का हिस्सा क्यों नहीं थे. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को इस बात का भी जवाब दिया कि आखिर उन्होंने कॉमेडी कम कर के सोशल मुद्दे जैसी फिल्मों का चुनाव किया। हालांकि अक्षय अपने फैंस के लिए भूत बंगला और वेलकम (टू द जंगल)', और 'हाउसफुल' जैसी फिल्में ला रहे हैं.

मुझे निकाल दिया.. Bhool Bhulaiyaa की सीक्वल और थ्रीक्वल का हिस्सा क्यों नहीं थे Akshay Kumar
X
( Image Source:  Instagram : khiladi_kailash07 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Jan 2025 1:02 PM IST

पिछले चार सालों में 'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa) एक सुपर सफल फ्रेंचाइजी बन गई है. इसकी पहली किस्त साल 2007 में आईं जिसका जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लीड घोस्टबस्टर के रूप में काम किया था.

पिंकविला के साथ एक नए इंटरव्यू में, अक्षय ने खुलासा किया कि वह सीक्वल और थ्रीक्वल का हिस्सा क्यों नहीं थे. फैन इंटरेक्शन सेगमेंट के दौरान, एक फैन ऑडियंस ने अक्षय से कहा कि वह 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन उन्होंने दूसरा और तीसरा भाग नहीं देखा क्योंकि अक्षय उनका हिस्सा नहीं थे. उन्होंने अक्षय से पूछा कि उन्होंने वे फिल्में क्यों नहीं कीं, जिस पर अक्षय ने केवल मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'बेटा मुझे निकाल दिया था.... इतना ही.'

क्यों कम कर दी कॉमेडी

उसी फैन ने अक्षय से यह भी पूछा कि उन्होंने पिछले 10 सालों में कॉमेडी करना क्यों कम कर दिया. अक्षय ने हिंदी में जवाब दिया, 'यह सच है... मैंने कॉमेडी कम की हैं. मैंने बहुत सारी सोशल फिल्में की हैं, चाहे वह 'सरफिरा' (2024), 'एयरलिफ्ट' (2016), 'रुस्तम' (2016), 'पैडमैन' (2018), और 'टॉयलेट (एक प्रेम कथा', 2017) हो, क्योंकि मैं ये करना चाहता था. मैंने पहले भी कई कॉमेडी फिल्में की हैं. हर व्यक्ति की एक निश्चित समय पर एक मानसिकता होती है कि वह क्या करना चाहता है. इसलिए मैं ऐसा करना चाहता था. लेकिन अब, मैंने लगभग 2-3 कॉमेडी फिल्में साइन की हैं, जिन्हें मैं फिल्मा रहा हूं, जैसे 'भूत बंगला', 'वेलकम (टू द जंगल)', और 'हाउसफुल' (5).

तीसरी क़िस्त में शामिल थे ये एक्टर्स

भूषण कुमार की टी-सीरीज़ की प्रोड्यूस्ड 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2007 की फिल्म से हुई, जिसमें विद्या बालन ने डायन मंजुलिका की भूमिका भी निभाई थी. दूसरा पार्ट, 2022 में रिलीज़ हुआ, जिसका निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था. नई स्टार कास्ट में घोस्टबस्टर रूह बाबा के रूप में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और जुड़वां चुड़ैलों मंजुलिका और अंजुलिका के रूप में तब्बू शामिल हैं. पिछले साल रिलीज़ हुई थ्रीक्वेल में, कार्तिक ने अपनी भूमिका दोहराई और विद्या बालन ने भी पहले भाग से, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी एक्शन में शामिल हुईं.

akshay kumarbollywood
अगला लेख