Begin typing your search...

लोगों पर छाया Maroon Color Sadiya गाने का खुमार, निरहुआ-आम्रपाली का गाना 237 मिलियन पार

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी में निरहुआ और आम्रपाली शामिल है. एक्टर के गाने और फिल्म दोनों ही सुपरहिट होते हैं. उनके एक गाने Maroon Color Sadiya को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

लोगों पर छाया Maroon Color Sadiya गाने का खुमार, निरहुआ-आम्रपाली का गाना 237 मिलियन पार
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Jan 2025 12:07 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के गानों की वाइब ही अलग होती है. ऐसा ही एक गाना है मरून कलर सड़िया, जो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में भोजपुरी के स्टार जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली ने अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से तड़का लगाया है.

यह गाना फसल फिल्म का है, जिसका व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. यह गाना यूट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स पर है, जिसे करीब 10 महीने पहले अपलोड किया गया था.

237 मिलियन व्यूज

खास बात यह है कि इस गाने का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दस महीने में इस गाने को 237 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. मरून कलर सड़िया पर अब तक 26 हजार कमेंट्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रह हैं.वहीं, गाने को भी जमकर लाइक किया गया है. जहां इस गाने को अब तक 1.4 मिलियन लोगों ने लायक किया है.

पराग पाटिल ने किया डायरेक्ट

इन मरून कलर सड़िया गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. इस गाने में एक किसान की जिंदगी दिखाई गई है, जो खेत में फसल उगाने का काम करता है. दिन रात खेत में काम कर पसीना बहाने के बाद जब फसल उग आती है, तो उसका चेहरा भी खुशी से खिल जाता है. इस गाने को कल्पना और नील कमल सिंह ने गाया है.

30 फिल्मों में आ चुके हैं नजर

आम्रपाली ने साल 2014 में भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ के साथ फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था. दोनों की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई. इसके बाद दोनों ने एक-साथ 30 फिल्में की हैं. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन आज तक दोनों ने इस बारे में कोई भी बात नहीं कही है.

अगला लेख