इंडिपेंडेंस डे के खास मौके पर रिलीज हुआ Border 2 का मोशन पोस्टर, आंखों में जज्बा हाथ में बंदूक लिए दिखे Sunny Deol
यह अनाउंसमेंट स्वतंत्रता दिवस पर करना अपने आप में खास मायने रखता है. इससे फिल्म के देशभक्ति वाले जज़्बे को सीधे-सीधे राष्ट्र की भावना से जोड़ा गया है. यह न केवल मूल 'बॉर्डर' फिल्म की यादों को ताज़ा करती है, बल्कि नई जनरेश को भावनाओं से भरा सिनेमाई अनुभव देने का वादा भी करती है.

भारत की आज़ादी के 79 साल पूरे होने के इस खास दिन पर, 'बॉर्डर 2' के निर्माताओं ने देश के वीर जवानों को एक शानदार और भावनात्मक श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. शुक्रवार सुबह, फिल्म के मेकर्स ने सनी देओल की मचवाइटेड फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया और साथ ही इसकी नई रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी. अब यह फिल्म 22 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पहला पोस्टर सामने आते ही पुराने दिनों की यादें ताज़ा हो गईं. इसमें सनी देओल अपने सबसे मशहूर और दमदार सैनिक अवतार में नज़र आ रहे हैं. वे फौजी वर्दी पहने, कंधे पर भारी-भरकम बाज़ूका थामे, आंखों में दृढ़ निश्चय और चेहरे पर देशभक्ति की आग लिए खड़े हैं. उनकी यह झलक साफ बता रही है कि एक बार फिर वे बॉर्डर पर खड़े होकर हिंदुस्तान के लिए लड़ने को तैयार हैं. सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे... फिर एक बार!.'
न्यू जनरेशन को मिलेगा मैसेज
यह अनाउंसमेंट स्वतंत्रता दिवस पर करना अपने आप में खास मायने रखता है. इससे फिल्म के देशभक्ति वाले जज़्बे को सीधे-सीधे राष्ट्र की भावना से जोड़ा गया है. यह न केवल मूल 'बॉर्डर' फिल्म की यादों को ताज़ा करती है, बल्कि नई जनरेश को भावनाओं से भरा सिनेमाई अनुभव देने का वादा भी करती है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इस मौके पर कहा, 'बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हर भारतीय के दिल की गहरी भावना है. 'बॉर्डर 2' के जरिए हम उस विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसे नई जनरेशन तक पहुंचाना चाहते हैं. नई रिलीज़ डेट से दर्शकों को रिपब्लिक डे दिवस के लंबे वीकेंड पर फिल्म का आनंद लेने का बढ़िया मौका मिलेगा.'
थिएटर में दर्शकों की आंखें हो जाएंगी नम
निर्माता निधि दत्ता ने इमोशनल होकर कहा, 'पहली बॉर्डर हमारे आर्म्ड फोर्सेज को एक सच्ची श्रद्धांजलि थी. इस बार भी हम वही जुनून, नई कहानी और वही गर्व व भावनाएं लेकर आ रहे हैं, जो हर थिएटर में दर्शकों की आंखें नम कर देंगी. नई रिलीज़ डेट से हमें खुशी है कि दर्शक इसे रिपब्लिक डे के जश्न के साथ देख सकेंगे.' फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान करना सिंबॉलिक है, क्योंकि यह दिन हमें हमारे सैनिकों के बलिदानों की याद दिलाता है. हमारी कहानी भी उनकी उसी अदम्य भावना और देशप्रेम को सलाम करती है. यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है.'
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और जे.पी. दत्ता ने किया है. यह सिर्फ एक वॉर बेस्ड फिल्म नहीं है, बल्कि भारतीय सैनिकों की बहादुरी, साहस और बलिदान की सच्ची और भावुक कहानी दिखाएगी. यह फिल्म दर्शकों को रोमांच, देशभक्ति और भावनाओं से भरी एक खास यात्रा पर ले जाएगी. इसमें दिखाया जाएगा कि हमारे सैनिक सीमा की रक्षा के लिए कितनी मुश्किल परिस्थितियों में डटे रहते हैं और देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देते हैं. 'बॉर्डर 2' 22 जनवरी 2026 को, गणतंत्र दिवस के मौके पर, सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उम्मीद है कि फिल्म देखने के बाद एक बार फिर पूरे देश में 'भारत माता की जय' के नारे गूंज उठेंगे.