Begin typing your search...

यह आपकी बिल्डिंग नहीं है... पैपराजी पर भड़की Alia Bhatt, प्राइवेसी बनाए रखने के लिया सीधा कहा- गेट से बाहर जाओ

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उस वक़्त नाराज होते हुए देखा गया जब टेनिस खेलने जा रही थी. तभी उनके पीछा कर रही पैपराजी पर वह जमकर बरस गई और उन्हें गेट से बाहर निकलने को कहा. सोशल मीडिया पर आलिया का यह गुस्सा काफी वायरल हो रहा है.

यह आपकी बिल्डिंग नहीं है... पैपराजी पर भड़की Alia Bhatt, प्राइवेसी बनाए रखने के लिया सीधा कहा- गेट से बाहर जाओ
X
( Image Source:  X : @RaniChatterjeee )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Aug 2025 8:37 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका पपराज़ी (कैमरामैन) पर गुस्सा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आलिया को अपनी निजता (प्राइवेसी) का सम्मान करने की अपील करते हुए और पैपराज़ी को बिल्डिंग से बाहर जाने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. यह घटना उस समय हुई जब आलिया पिकलबॉल खेलने के लिए एक इमारत में पहुंचीं. जैसे ही वह अपनी कार से उतरीं, उन्होंने देखा कि पैपराज़ी उनकी तस्वीरें लेने के लिए इमारत के अंदर तक आ गए हैं.

यह देखकर वह नाराज़ हो गईं और तुरंत कहा, 'गेट के अंदर मत आइए यह आपकी बिल्डिंग नहीं है प्लीज़ बाहर जाइए अभी जाइए आप सुन नहीं रहे हैं... धन्यवाद.' उनका गुस्से भरा यह लहजा और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.' कुछ फैंस और यूजर्स आलिया के सपोर्ट में आएं और उन्होंने कहा, 'कभी कभी पैपराज़ी हद से ज्यादा सेलेब्रिटीज की एक्टिविटी में दखल देती है.' दूसरे ने कहा, 'एक्टर्स को कभी कभी देखकर लगता है कि पैपराज़ी के बीच इनका जीना मुश्किल हो जाता है.' गौरतलब है कि इससे पहले आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ 'वॉर 2' फिल्म देखने पहुंची थी जिसमें आलिया का कैमियो है.

मां के साथ पहंची 'वॉर 2'

'वॉर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी और रिलीज के बाद शुरुआती दर्शकों की प्रतिक्रियाएं इसे 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बता रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर लोग इसे एक्शन, सस्पेंस और इमोशंस से भरपूर रोमांचकारी सफर कह रहे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त केमिस्ट्री की जमकर तारीफ हो रही है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का नया और रोमांचक चैप्टर है.

क्या अल्फ़ा कनेक्शन

टीज़र में बॉबी देओल एक नन्ही बच्ची के साथ नज़र आते हैं, और फैंस का दावा है कि यह बच्ची स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट के किरदार का बचपन है. चर्चाओं के मुताबिक, 'अल्फा' की कहानी एक ऐसे रिश्ते की होगी जो गुरु-शिष्य से बदलकर कट्टर दुश्मनी में बदल जाता है. इस फिल्म में आलिया भट्ट अब तक के अपने करियर की सबसे ज़बरदस्त एक्शन अवतार में दिखेंगी. आलिया की आने वाली फिल्मों की लिस्ट भी कम दिलचस्प नहीं है. YRF की ‘अल्फा’ एक महिला-केन्द्रित स्पाई थ्रिलर है, जो 'वॉर' और 'पठान' वाले यूनिवर्स में सेट है. इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली की पीरियड रोमांटिक ड्रामा ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नज़र आएंगी.

Alia Bhatt
अगला लेख