Begin typing your search...

19 साल की उम्र में मेरे शब्द गलत थे....बॉडी शेमिंग विवाद Mrunal Thakur ने मांगी Bipasha Basu से माफी

हाल ही में, मृणाल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर को-एक्टर अर्जित तनेजा के साथ मजाक में बिपाशा बसु के बारे में ऐसी टिप्पणी कर दी है जिसके बाद से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. अब मृणाल को बिपाशा से माफी मांगनी पड़ी.

19 साल की उम्र में मेरे शब्द गलत थे....बॉडी शेमिंग विवाद Mrunal Thakur ने मांगी Bipasha Basu से माफी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Aug 2025 6:37 AM IST

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया, जिसमें एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी ही इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु के बारे में बॉडी शेमिंग करती हुई नज़र आ रही थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा होने लगी और कई लोगों ने मृणाल की आलोचना भी की.

अब इस पूरे मामले पर मृणाल ठाकुर ने सामने आकर माफ़ी मांगी है. गुरुवार को मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखकर इस मामले पर सफाई दी और माना कि उन्होंने जो कहा था, वह एक मूर्खतापूर्ण टिप्पणी थी. उन्होंने साफ़ कहा कि उनका इरादा कभी किसी को चोट पहुंचाने या बॉडी शेम करने का नहीं था.

मृणाल ने मांगी माफ़ी

मृणाल ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'जब मैं 19 साल की थी, तब मैंने टीन ऐज में कई बेतुकी बातें कीं और कहीं. उस समय मुझे अपनी बातों का असर या अपनी आवाज़ का वज़न समझ नहीं आता था. मुझे यह भी नहीं पता था कि मज़ाक में भी कहे गए शब्द कितने गलत और तकलीफ़देह हो सकते हैं. लेकिन अब मुझे एहसास है कि यह ग़लत था और इसके लिए मुझे सच में बहुत अफ़सोस है. यह एक इंटरव्यू के दौरान मज़ाक में कही गई बात थी, जो हद से ज़्यादा हो गई. काश उस समय मैंने अपने शब्दों को बेहतर तरीके से चुना होता. अब समय के साथ मैंने सीखा है कि असली सुंदरता हर आकार, हर रूप और हर रंग में होती है और अब मैं इसे दिल से मानती हूं.'

INSTAGRAM : mrunalthakur

मैं बिपाशा से बेहतर हूं...

हाल ही में, मृणाल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर को-एक्टर अर्जित तनेजा के साथ मजाक में बिपाशा बसु के बारे में ऐसी टिप्पणी कर दी है जिसके बाद से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में मृणाल ठाकुर के समय का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप हाल ही में वायरल हुआ है, जिससे विवाद छिड़ गया है. वीडियो में, मृणाल अपने को-एक्टर अर्जित तनेजा के साथ मस्ती-मज़ाक करती नज़र आ रही हैं. बातचीत के दौरान, अर्जित मज़ाक में उन्हें हेडस्टैंड और पुश-अप्स करने की चुनौती देते हैं, जिस पर मृणाल मज़ाक में कहती हैं कि उन्हें ज़रूर किसी वेल-बिल्ट महिला से शादी करनी चाहिए. फिर वह सुझाव देती हैं कि वह बिपाशा बसु से शादी कर सकते हैं, और कहती हैं, 'सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं....ठीक है!.'

क्या था बिपाशा का रिएक्शन

वीडियो के फिर से वायरल होने के बाद, बिपाशा बसु ने भी इस पर इनडायरेक्ट रिएक्शन दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बिना किसी का नाम लिए एक पोस्ट शेयर किया. बिपाशा ने लिखा, 'मज़बूत महिलाएं एक-दूसरे को आगे बढ़ाती हैं. प्यारी महिलाओं, अपनी मसल्स मज़बूत बनाइए… हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मज़बूत होना चाहिए. मसल्स आपको हमेशा के लिए अच्छा स्वास्थ्य देती हैं. इस पुरानी सोच को बदलने का समय आ गया है कि महिलाएं मज़बूत नहीं दिखनी चाहिए या शारीरिक रूप से ताकतवर नहीं होनी चाहिए.' इस तरह, मृणाल ने अपनी गलती मानकर माफ़ी मांग ली है और बिपाशा ने भी इस मौके पर महिलाओं के फिटनेस और ताकत को लेकर एक पॉजिटिव मैसेज दिया है.

bollywood
अगला लेख