मेरा घर तोड़ने वालों को मां काली छोड़ेंगी नहीं! मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ फूट-फूटकर रोई Sunita Ahuja
सुनीता ने भावुक होकर कहा कि एक अच्छे इंसान को या एक अच्छी औरत को दुख देना किसी के लिए भी अच्छी बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने रिश्ते को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और अपने विश्वास से पीछे नहीं हटेंगी.

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच लंबे समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनके फैंस भी अब इस दूरी को साफ़ महसूस कर रहे हैं. खुद सुनीता ने भी कई मौकों पर माना है कि उनके और गोविंदा के रिश्ते में तनाव है। पिछले कुछ महीनों से उनके तलाक की खबरें चर्चा में हैं. कई बार ऐसा भी देखा गया कि गोविंदा अपने परिवार के साथ पब्लिक इवेंट्स में नज़र नहीं आए. हालांकि, सुनीता ने हमेशा इंटरव्यू और पापराज़ी के सवालों में यही कहा कि वे और गोविंदा अलग नहीं होंगे, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं.
हाल ही में, सुनीता अपने यूट्यूब चैनल के लिए व्लॉगिंग करती हुई मुंबई के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर पहुंची. वहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भावुक होकर रो पड़ीं. वीडियो में उनकी आंखों से आंसू बहते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार को तोड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी और महालक्ष्मी तथा मां काली का आशीर्वाद लेने की बात कही.
मां काली उसे बख्शेंगी नहीं
वीडियो में सुनीता ने कहा, 'मैं बचपन से अपनी मां के साथ महालक्ष्मी मंदिर आती रही हूं. इस मंदिर से मेरा बहुत गहरा लगाव है. जब मैं पहली बार गोविंदा से मिली, उसी वक्त मैंने इस मंदिर में आकर मन्नत मांगी थी कि मेरी शादी गोविंदा से हो जाए. मां महालक्ष्मी ने मेरी मन्नत पूरी की, हमारी शादी हुई और मुझे दो प्यारे बच्चे मिले.' लेकिन सुनीता ने आगे दर्दभरे लहज़े में कहा, 'जिंदगी में पूजा-पाठ करने के बावजूद सब कुछ हमेशा अच्छा नहीं चलता. वक्त के साथ ऊँच-नीच आती रहती है. आज मैं मुश्किल वक्त देख रही हूं, लेकिन मुझे माता रानी पर पूरा भरोसा है. मेरा विश्वास है कि मां काली किसी को भी, चाहे वह अपना हो या पराया, मेरे घर को तोड़ने नहीं देगी. जो भी मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, मां काली उसे बख्शेंगी नहीं.'
अच्छी औरत को सताना ठीक नहीं
सुनीता ने भावुक होकर कहा कि एक अच्छे इंसान को या एक अच्छी औरत को दुख देना किसी के लिए भी अच्छी बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने रिश्ते को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और अपने विश्वास से पीछे नहीं हटेंगी. उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ उनके साहस और विश्वास की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ उनके और गोविंदा के रिश्ते पर चिंता जता रहे हैं.