Begin typing your search...

लाइव कॉन्सर्ट में बुरी तरह से स्टेज पर गिरे Mohit Chauhan, वायरल वीडियो देखकर फैंस हुए परेशान

भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक कार्यक्रम के दौरान सिंगर मोहित चौहान के साथ स्टेज पर छोटा लेकिन डराने वाला हादसा हो गया. वे रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार का सुपरहिट गाना 'नादान परिंदे' गा रहे थे. दर्शकों से ज्यादा करीब आने के लिए जब वे स्टेज की सामने वाली लाइटों के पास गए, तभी उनका पैर फिसल गया और वे ज़ोर से गिर पड़े.

लाइव कॉन्सर्ट में बुरी तरह से स्टेज पर गिरे Mohit Chauhan, वायरल वीडियो देखकर फैंस हुए परेशान
X
( Image Source:  Instagram : mdniyaz194 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Dec 2025 9:34 AM

भोपाल के एम्स अस्पताल में एक इवेंट के दौरान सिंगर मोहित चौहान के साथ स्टेज पर छोटा-सा हादसा हो गया. इससे दर्शक और ऑर्गेनाइजर कुछ पल के लिए डर गए, लेकिन शुक्र है कि उन्हें कुछ गंभीर चोट नहीं आई. मोहित चौहान उस समय रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार का बहुत पसंद किया जाने वाला गाना 'नादान परिंदे' गा रहे थे. वे दर्शकों के और करीब आने के लिए स्टेज की सामने वाली लाइटों के पास गए और तभी उनका पैर फिसल गया वे अचानक गिर पड़े.

जैसे ही वे गिरे, इवेंट के ऑर्गेनाइजर और वहां मौजूद डॉक्टर-नर्स तुरंत दौड़े आए. चूंकि इवेंट एम्स में ही था, इसलिए डॉक्टरों ने स्टेज पर ही उनकी जांच की और प्राथमिक उपचार किया. कुछ देर के लिए गाना रोकना पड़ा, लेकिन जल्दी ही सब सामान्य हो गया. अभी तक मोहित चौहान ने इस हादसे के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

AI के इस्तेमाल पर मोहित की राय

मोहित चौहान को हम सब बहुत पसंद करते हैं. उनके कुछ सबसे मशहूर गाने हैं, 'साड्डा हक','तुम से ही','मसकली', 'तुझे भुला दिया', 'खून चला', 'इलाही', 'अभी कुछ दिनों से' और 'नादान परिंदे'. इन गानों को आज भी लोग बहुत प्यार से सुनते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक इंटरव्यू में आजकल के रीमिक्स गानों और AI के इस्तेमाल पर अपनी राय दी थी.

रीमके क्यों बनाना

उन्होंने बहुत साफ और दिल से कहा था, 'रीमेक सिर्फ पैसों के लिए बनाए जा रहे हैं. एक अच्छे पुराने गाने को दोबारा बनाने का मतलब क्या है? बस पुराना गाना ही लो, उसमें से ड्रम हटा दो, शहनाई डाल दो गाना तो वही रहता है. उसका असली रूप ही सबसे अच्छा होता है.' उन्होंने यह भी कहा कि जब गाने के बोल ही बदल दिए जाते हैं तो उस गाने का दिल निकल जाता है और सुनने वाले उसे पहले जैसा प्यार नहीं कर पाते इसलिए नया और ओरिजनल म्यूजिक बनाना ज्यादा जरूरी है.

मोहित का करियर

मोहित चौहान का जन्म 11 मार्च 1966 को हिमाचल प्रदेश के नाहन में हुआ था।. वे पहले मशहूर बैंड 'सिल्क रूट' के मुख्य सिंगर थे. उनके बैंड ने 'डूबा डूबा रहता हूं' जैसा सदाबहार गाना दिया. बाद में उन्होंने अकेले भी बहुत सारे गाने गाए और अपना सोलो एल्बम 'फितूर' भी निकाला. बॉलीवुड में उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म जब वी मेट के गाने 'तुम से ही' और दिल्ली-6 के 'मसककली' से मिली. 'मसककली' के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. इसके अलावा उन्हें कई सारे बड़े-बड़े अवार्ड मिल चुके हैं. मोहित चौहान सिर्फ स्टूडियो में ही नहीं, लाइव स्टेज पर भी कमाल के परफॉर्मर हैं. 2019 में कारगिल विजय दिवस पर उन्होंने दिल्ली के इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के सामने 'खून चला' गाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी.

bollywood
अगला लेख