Begin typing your search...

'Mohabbatein' फेम Preeti Jhangiani के पति और एक्टर Parvin Dabas का हुआ एक्सीडेंट, हालत गंभीर

एक्टर प्रवीण डबास को लेकर खबर आई है कि एक्टर का 21 सितंबर को कार एक्सीडेंट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक जिसमें एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर खुद कार ड्राइव कर रहे थें और उन्हें इस दुर्घटना में गंभीर चोटे आई है. बता दें कि प्रवीण 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति है.

Mohabbatein फेम Preeti Jhangiani के पति और एक्टर Parvin Dabas का हुआ एक्सीडेंट, हालत गंभीर
X
Image From Instagram : jhangianipreeti
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 21 Sept 2024 12:31 PM IST

एक्टर प्रवीण डबास (Parvin Dabas) 21 सितंबर की सुबह मुंबई में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के वक्त प्रवीण डबास खुद कार चला रहे थे. 50 वर्षीय एक्टर और निर्देशक मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती हैं जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. एक सोर्स ने एबीपी न्यूज को बताया कि प्रवीण डबास की हालत इस समय काफी गंभीर है.वहीं प्रवीण की पत्नी और 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी फिलहाल उनके साथ अस्पताल में हैं.

वहीं प्रीति झंगियानी ने एक बयान में कहा, 'मैं और मेरा परिवार अभी सदमे में हैं और कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. अब तक मेडिकल अपडेट यह है कि उन्हें गंभीर चोटे आईं है और डॉक्टर सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट कर रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि कोई और भी चोट है या नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'अभी वह ज्यादा चल-फिर नहीं सकते वह रात में काम कर रहे थे क्योंकि लीग में काम का प्रेसर बहुत है और सुबह-सुबह गाड़ी चलाते समय उसका एक्सीडेंट हो गया.'

कौन है प्रवीण डबास

रविन ने कई हिंदी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं, लेकिन एक्टर के तौर पर उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. प्रवीण ने 'दिल्लगी', 'मानसून वेडिंग', 'खोसला का घोसला', 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'ये है जिंदगी', 'कुछ मीठा हो जाए' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा 'इंदु सरकार' और 'रागिनी एमएमएस 2' में भी नजर आ चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म अमेज़न प्राइम पर 'शर्मा जी की बेटी' थी.

इस एक्ट्रेस हैं पति

2011 में उन्होंने फिल्म 'सही धंधे गलत बंदे' का निर्देशन भी किया था. साल 2020 में प्रवीण डबास ने भारत में प्रो-पंजा लीग टूर्नामेंट भी लॉन्च किया था और लॉन्च के मौके पर खेल मंत्री किरण रिजिजू और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी मौजूद थे. प्रवीण की पत्नी प्रीति झंगियानी ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' (2008) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने 2008 में प्रवीण से शादी कर ली इस कपल के दो बेटे हैं.

अगला लेख