Begin typing your search...

न अमिताभ न शाहरुख, इस एक्टर की फिल्म ने पहली बार कमाए थे 100 करोड़ रुपए

आजकल फिल्मों की कहानी पर जोर नहीं दिया जाता बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बातें ज्यादा होती हैं. इतना ही नहीं अक्सर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के चक्कर में फेक खबरें भी चलाई जाती हैं. किसी भी फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाना बड़ी बात होती है, लेकिन यह टेंड शाहरुख और सलमान ने नहीं बल्कि 80 के दशक के सबसे हिट स्टार ने शुरू किया था.

न अमिताभ न शाहरुख, इस एक्टर की फिल्म ने पहली बार कमाए थे 100 करोड़ रुपए
X
( Image Source:  facebook/Mithun Chakraborty The Legend )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Oct 2024 2:10 PM IST

आजकल फिल्मों की सक्सेस को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जोड़कर देखा जाता है. 100 करोड़ क्लब शब्द बॉलीवुड गजनी और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के बाद आया. इसके बाद यह भारतीय फिल्मों की सफलता को मापने का एक तरीका बन गया था.

लेकिन ये बॉलीवुड में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में नहीं थी बल्कि इस ट्रेंड की शुरुआत 80 के दशक में हो चुकी है. अब आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन या ऋषि कपूर की फिल्मों ने करोड़ों कमाए थे. नहीं बल्कि ये कोई दूसरा स्टार था.

डिस्को डांसर फिल्म ने कमाए थे 100 करोड़

साल 1982 में बब्बर सुभाष की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म डिस्को डांसर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उस जमाने में 100 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका कारण यह है कि इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा विदेशों से आया था. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने लीड रोल प्ले किया था. भारत में इस फिल्म ने 6.4 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन सोवियत संघ में इसकी सफलता ने इसे ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बना दिया था.

शोले फिल्म को पछाड़ा

1984 में रूस में रिलीज होने पर (भारत में रिलीज होने के दो साल बाद), इसने वहां 12 करोड़ से अधिक टिकट बेचे, जो उस साल देश में सबसे बड़ी हिट बन गई. इसने 60 मिलियन रूबल (94.28 करोड़ रुपये) कमाए, जिससे इसकी ग्लोबल कलेक्शन 100.68 करोड़ रुपये हो गई. इसके साथ ही, डिस्को डांसर ने शोले को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म भी बन गई.

मिथुन बन गए थे कल्ट फिगर

फिल्म के स्टार मिथुन चक्रवर्ती सोवियत संघ में कल्ट फिगर बन गए थे. इस फिल्म का सबसे हिट गाना 'जिमी जिमी' आज तक लोगों को याद है. आज भी रूस में कई फिल्म क्लब अपनी 'विंटेज' स्क्रीनिंग के हिस्से के रूप में डिस्को डांसर दिखाते हैं. मिथुन के अलावा डिस्को डांसर में राजेश खन्ना और किम के साथ-साथ ओम पुरी, गीता सिद्धार्थ और करण राजदान भी सपोर्टिंग रोल में थे. बप्पी लाहिड़ी के फंकी, डिस्को धुनों ने फिल्म के अट्रैक्शन को और बढ़ा दिया था.

अगला लेख