सिर्फ 21 साल की उम्र में विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, जानें मॉडल के बारे में
Mexico Miss Universe 2024: मेक्सिको सिटी में आयोजित 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने खिताब जीत लिया है. विक्टोरिया ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के मंच पर न केवल अपने लुक्स बल्कि अपनी सोच और समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी कोशिशों के बारे में भी बताया. भारत की रिया सिंह, जो मिस यूनिवर्स इंडिया की विनर थीं, वे टॉप-12 में अपनी जगह नहीं बना पाईं.

Mexico Miss Universe 2024: मेक्सिको में आयोजित मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता का रिजल्ट आ गया है, जिसमें डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर (21) ने यह खिताब जीत लिया है. इस साल की प्रतियोगिता में 130 देशों ने हिस्सा लिया था, और भारत की रिया सिंह, जो मिस यूनिवर्स इंडिया की विनर थीं, वे टॉप-12 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. भारत के लिए यह एक और मौका था, जहां इस साल चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का सपना था, लेकिन रिया सिंह इस बार इस खिताब को अपने नाम नहीं कर पाईं.
भारत के इतिहास में अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता जा चुका है. सुष्मिता सेन (1994), लारा दत्ता (2000) और हरनाज संधु (2021) ने भारत का नाम रोशन किया है.
कौन है विक्टोरिया कजेर थेलविग?
विक्टोरिया कजेर एक बहुत ही शानदार मॉडल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. डेनमार्क से आने वाली विक्टोरिया ने न केवल अपनी खूबसूरती से बल्कि अपने सकारात्मक सोच से भी सभी को इंप्रेस किया. वे पहले ही डेनमार्क में बहुत से मॉडलिंग असाइनमेंट्स का हिस्सा रही हैं और उनकी पहचान एक शानदार और प्रेरणादायक महिला के रूप में बनी है.
विक्टोरिया ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के मंच पर न केवल अपने लुक्स बल्कि अपनी सोच और समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी कोशिशों के बारे में भी बताया. उन्होंने मेंटल हेल्थ और पब्लिक प्रॉब्लम पर अपनी आवाज उठाई, जिससे वे प्रतियोगिता में और भी ज्यादा फेमस हुईं.
मिस यूनिवर्स 2024: टॉप 5 फाइनलिस्ट
मेक्सिको सिटी में आयोजित 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप-5 फाइनलिस्टों को सेलेक्ट किया गया था, जो की- मेक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड, वेनेजुएला और डेनमार्क (विक्टोरिया कजेर) से थी.
इन फाइनलिस्टों ने शानदार आउटफिट पहने और अपने देशों की संस्कृति को दर्शाया. इस प्रतियोगिता के दौरान यह साफ हो गया कि विक्टोरिया कजेर थेलविग ने इस खिताब के लिए बहुत अच्छा परफॉर्म किया था.
मिस यूनिवर्स 2024: टॉप 12 फाइनलिस्ट
सेमीफाइनल के बाद, मिस यूनिवर्स 2024 के लिए 12 फाइनलिस्टों को सेलेक्ट किया गया. ये फाइनलिस्ट कई देशों को रिप्रेजेंट कर रहे थे. टॉप-12 में शामिल कंटेस्टेंट्स थे: बोलीविया, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, प्यूर्टो रिको, नाइजीरिया, रूस, चिली, थाईलैंड, डेनमार्क, कनाडा और पेरू.
इन 12 फाइनलिस्टों में से 5 कंटेस्टेंट्स को फाइनल राउंड में एंट्री मिली और उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया.
मिस यूनिवर्स 2024 के जज
मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता के जूरी पैनल में फैशन, मनोरंजन, आर्ट्स और बिजनेस की दुनिया से जुड़े फेमस लोग शामिल थे. उनमें 'एमिलियो एस्टेफन, माइकल सिन्को, ईवा कैवल्ली, जेसिका कैरिलो, जियानलुका वाची, नोवा स्टीवंस, फ़रीना, गैरी नादेर, गैब्रिएला गोंजालेज और कैमिला गुइरीबिटी शामिल हैं.'