Begin typing your search...

Michael Jackson की बायोपिक 'Michael' रीशूट के बाद दो फिल्मों में होगी रिलीज

माइकल ने मई 2024 में मुख्य फोटोग्राफी पूरी कर ली है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन में है. डेडलाइन की एक नई रिपोर्ट बताती है कि माइकल जैक्सन की बायोपिक को दो फिल्मों में डिवाइड किया जा सकता है.

Michael Jackson की बायोपिक Michael रीशूट के बाद दो फिल्मों में होगी रिलीज
X
( Image Source:  Instagram : michaeljackson )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 April 2025 11:15 AM

किंग ऑफ पॉप की बायोपिक हॉलीवुड में हॉट टॉपिक बनने जा रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि एंटोनी फूक्वा की मचअवेटेड बायोपिक 'माइकल' (Michael) उम्मीद से कहीं बड़ी हो सकती है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे दो फिल्मों में डिवाइड किया जा सकता है और फिल्म को 3 अक्टूबर की रिलीज तक के लिए टाल दिया गया है. यह फिल्म लायंसगेट और यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन द्वारा सपोर्टेड है.

माइकल ने मई 2024 में मुख्य फोटोग्राफी पूरी कर ली है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन में है. डेडलाइन की एक नई रिपोर्ट बताती है कि माइकल जैक्सन की बायोपिक को दो फिल्मों में डिवाइड किया जा सकता है. देरी कथित तौर पर फिल्म में जैक्सन के खिलाफ मोलेस्टेशन के आरोपों के दिखाए जाने पर विवाद के कारण हुई है, जिसमें जैक्सन एस्टेट ने फिर से शूटिंग की मांग की है. हालांकि, जॉन लोगन द्वारा स्क्रिप्ट में सुधार किया जा रहा है, और री-शूटिंग की योजना बनाई गई है. यह फिल्म इस 3 अक्टूबर को रिलीज होगी.

यौन शोषण का आरोप

बता दें कि माइकल जैक्सन पर यौन शोषण के आरोपों को लेकर सबसे बड़ा विवाद था. दरअसल वेड रॉब्सन और जेम्स सेफचचुक ने अपनी चालिस साल की उम्र में दावा था किया था कि जब वह छोटे थे तब माइकल ने उनका शोषण किया था. इन आरोपों ने माइकल जैक्सन की इमेज पर गंभीर सवाल उठाए, और इन आरोपों को लेकर बहुत विवाद हुआ. जैक्सन के परिवार और सपोर्टर ने दावा करते हुए कहा था कि यह आरोप झूठे हैं और जैक्सन को बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं.

155 मिलियन डॉलर है फिल्म का बजट

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल लायंसगेट के सिनेमाकॉन प्रेजेंटेशन का एक प्रमुख हिस्सा होने के बावजूद, माइकल ने इस साल के इवेंट में कोई फुटेज नहीं दिखाया. फिल्म का बजट लगभग 155 मिलियन डॉलर है. माइकल के भतीजे जाफर जैक्सन ने मुख्य भूमिका में अपने एक्टिंग की शुरुआत की है, जो इस प्रोजेक्ट से पर्सनल जुड़ाव लाता है. स्टार-स्टडेड कास्ट में कोलमैन डोमिंगो और निया लॉन्ग शामिल हैं, जो माइकल के माता-पिता जो और कैथरीन जैक्सन की भूमिका में हैं, जबकि माइल्स टेलर ने जैक्सन के भरोसेमंद वकील जॉन ब्रैंका की भूमिका निभाई है.

कौन हैं माइकल जैक्शन

माइकल जैक्सन एक फेमस अमेरिकी सिंगर, म्यूजिशियन, डांसर और एंटरटेनमेंट जगत की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक थे. उन्हें 'पॉप ऑफ किंग' के रूप में जाना जाता है. उनका जन्म 29 अगस्त 1958 को ग्रीनविल, इंडियाना, अमेरिका में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी, और 1970 के दशक में 'द जैक्सन 5' नाम के ग्रुप के मेंबर के रूप में फेमस हुए. बाद में उन्होंने अकेले ही शानदार सफलता हासिल की और कई हिट एल्बमों क्रिएट किए उनके सबसे फेमस एल्बमों में 'थ्रिलर', 'बैड', 'डेंजरस' और 'हिस्ट्री' शामिल हैं. माइकल जैक्सन की निधन 25 जून 2009 को लॉस एंजिल्स में हुई थी। उनके निधन ने दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ा दी, लेकिन उनकी विरासत और संगीत आज भी जीवित है.

अगला लेख