Met Gala 2025 : रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने से पहले Diljit Dosanjh और Kiara Advani ने दिखाई पहली झलक
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, जो इस समय प्रेग्नेंट हैं, न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने होटल से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीर शेयर की है, इस फोटो में एक मेज पर सजावट का सामान, गुलाब के फूल, एक छोटी गुड़िया जैसी केक और मेट गाला की बुकलेट रखी नजर आई.

इस साल का मेट गाला भारतीय फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, और सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ पहली बार इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में शिरकत करने जा रहे हैं. किंग खान शाहरुख खान को हाल ही में न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वे अपने मेट गाला डेब्यू के लिए पहुंचे.
एयरपोर्ट पर उन्होंने अपने फैंस से गर्मजोशी से मुलाकात की और एक अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी उन्हें एस्कॉर्ट करता हुआ नजर आया. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. खबरों के मुताबिक, शाहरुख मेट गाला में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहनेंगे. यह पहली बार होगा जब वे इस ग्लोबल रेड कार्पेट पर भारत का रेप्रेसन्ट रिप्रेजेंट करेंगे.
मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी की तैयारियां
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, जो इस समय प्रेग्नेंट हैं, न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने होटल से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीर शेयर की है, इस फोटो में एक मेज पर सजावट का सामान, गुलाब के फूल, एक छोटी गुड़िया जैसी केक और मेट गाला की बुकलेट रखी नजर आई. यह साफ है कि कियारा भी इस इवेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बात करें कियारा की ड्रेस कि तो, वह 5 मई, 2025 को 'मेट गाला' में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. इस खास मौके पर वे भारतीय डिज़ाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार किया गया एक कस्टम मेड आउटफिट पहनेंगी. इस साल की थीम है 'सुपरफ़ाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल', और ड्रेस कोड है 'टेलर्ड फॉर यू', जिसके अनुसार गौरव गुप्ता ने कियारा के लिए एक स्पेशल ऑउटफिट तैयार की है.
दिलजीत दोसांझ भी ग्लोबल मंच पर
दिलजीत दोसांझ भी इस साल मेट गाला में डेब्यू करेंगे, जो उनके इंटरनेशनल करियर के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सफेद बाथरोब की तस्वीर शेयर की जिस पर 'मेट गाला 2025' लिखा हुआ था. यह उनके फैशन इवेंट के लिए तैयारियों की एक झलक थी.
वर्क फ्रंट पर दिलजीत
दिलजीत ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3” की यूके शूटिंग पूरी की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि यह फिल्म जून 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और इसमें गुलशन ग्रोवर, मानव विज, नासिर चिन्योती, मोनिका शर्मा और सलीम अलबेला जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इसके अलावा, दिलजीत की एक और फिल्म 'पंजाब 95' भी आने वाली है, जो ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित बताई जा रही है. खालरा पंजाब में आतंकवाद के दौर में एक बैंक के डायरेक्टर थे और उन्होंने कई गंभीर मानवाधिकार मुद्दों को उठाया था.