मिलिए Malaika Arora के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल विजय से; AP Dhillon के कॉन्सर्ट से वायरल हुई फोटोज
मलाइका अरोड़ा जो न केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीरों में एक मिस्ट्री मैन भी नजर आए. तस्वीरों को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या राहुल और मलाइका के बीच कुछ खास चल रहा है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा न केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और अपडेट्स शेयर कर वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. मलाइका की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. हाल ही में मलाइका को लेकर एक नई चर्चा शुरू हुई है और इस बार चर्चा की वजह एक मिस्ट्री मैन है, जिसे मलाइका के साथ देखा गया है.
मलाइका अरोड़ा हाल ही में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में स्पॉट की गईं, लेकिन इस बार उनकी मौजूदगी को लेकर कोई और बात हो रही है. कॉन्सर्ट में मलाइका के साथ एक मिस्ट्री मैन नजर आए, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह वही शख्स है, जिसे अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद से मलाइका के साथ जोड़ा जा रहा है. इस शख्स का नाम फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय है.
राहुल विजय संग दिखी मलाइका
राहुल विजय ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह मलाइका अरोड़ा के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस फोटो को मलाइका ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिसेयर भी किया. जब यह तस्वीर वायरल हुई, तो यह फिर से अफवाहों और चर्चाओं का कारण बन गई. अब लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि क्या राहुल और मलाइका के बीच कुछ खास चल रहा है.
क्या मलाइका और अर्जुन के बीच सब ठीक था?
जब मलाइका के पिता का निधन हुआ था, उस समय अर्जुन कपूर ने मलाइका का पूरी तरह से साथ दिया था और दोनों साथ में ही नजर आए थे. तब ऐसा लगा था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं था. अर्जुन ने हाल ही में कंफर्म किया कि वह अब सिंगल हैं और मलाइका से उनका रिश्ता खत्म हो चुका है.
मलाइका और राहुल विजय के साथ होने की चर्चा बढ़ी है, लेकिन अभी तक दोनों ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इन दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अफवाहों को हवा दे रहे हैं. क्या सच में दोनों के बीच कोई नजदीकी है, या फिर ये सिर्फ एक नई दोस्ती है, यह समय ही बताएगा.