Begin typing your search...

Karan Johar की मां Heero Johar हुईं अस्पताल में भर्ती, फैंस ने जताई चिंता

फिल्म निर्माता करण जौहर की मां हीरू यश जौहर को कथित तौर पर मुंबई के अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Karan Johar की मां Heero Johar हुईं अस्पताल में भर्ती, फैंस ने जताई चिंता
X
( Image Source:  Instagram : karanjohar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Dec 2024 6:42 PM

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की मां हीरू यश जौहर (Hiroo Johar) को कथित तौर पर मुंबई के अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पैपराजी विरल भयानी ने शनिवार को करण और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को ​​​​हीरू से अस्पताल में मिलने का एक वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, 'करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ​​को अंबानी अस्पताल में हीरू जौहर से मिलते देखा गया, जिन्हें पिछले दिन भर्ती कराया गया था! परिवार के एक सदस्य ने हमें आश्वासन दिया कि चिंता की कोई बात नहीं है. हम उनके जल्द उनके स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि करण ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

फैंस ने जताई चिंता

वीडियो के नीचे एक फैन ने कॉमेंट किया, 'मैं भगवान से हीरु जौहर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'मजबूत रहो करण जौहर.' हाल ही में, नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में करण की अपीयरेंस के दौरान उन्होंने एक मॉडर्न फैमिली होने के बारे में बात की. जहां वह और उनकी मां सरोगेसी के जरिए से हुए बच्चों की देखभाल करते हैं. अपनी बेटी के साथ होनी वाली कठिन बातचीत को करण ने नीलम कोठारी के साथ शेयर करते हुए कहा, 'आपने अपनी बेटी के बारे में बात की और यहां भी कुछ ऐसा है जिसने मुझे प्रभावित किया. मेरा लगातार डर यह है कि मुझे अपने बच्चों से भी मेरी सर्कम्स्टैन्सज़ और मेरी मॉडर्न फैमिली सिचुएशन के बारे में सवालों का सामना करना पड़ता है.'

हाल ही में बेची है हिस्सेदारी

पिछले साल, करण ने कमर्शियल रूप से सफल 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशन में वापसी की, तब से उन्होंने अपने धर्मा प्रोडक्शंस बैनर के तहत कई फिल्में बनाई है. जिनमें 'किल', 'योद्धा' और 'जिगरा' शामिल हैं. उन्होंने हाल ही में धर्मा में 50% हिस्सेदारी बिजनेसमैन अदार पूनावाला को 1000 करोड़ में बेची है.

अगला लेख