मुझे अपने कुत्ते के साथ....Tarun Mansukhani के कॉमेंट्स पर मचा बवाल, Deepika की बेटी से तुलना सुन फैंस हुए हैरान
मणिरत्नम और अजय देवगन जैसे लोगों ने दीपिका की समय सीमित काम करने की मांग को सही बताया. 'हाउसफुल' 5 के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने भी एक इंटरव्यू में दीपिका का सपोर्ट करते हुए कहा कि काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना ज़रूरी है.

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट छोड़ दी, और तभी से फिल्म इंडस्ट्री में नए माता-पिता, खासकर कामकाजी माताओं के अधिकारों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने फिल्म से इसलिए हटने का फैसला किया क्योंकि वह दिन में सिर्फ 8 घंटे ही काम करना चाहती थीं, ताकि अपनी छोटी बेटी दुआ की देखभाल कर सकें.
हालांकि पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दीपिका को 'नॉन प्रोफेशनल' बताया, लेकिन बाद में कई फिल्मी सितारे और डायरेक्टर्स उनके सपोर्टर में सामने आए. मणिरत्नम और अजय देवगन जैसे लोगों ने दीपिका की समय सीमित काम करने की मांग को सही बताया. 'हाउसफुल' 5 के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने भी एक इंटरव्यू में दीपिका का सपोर्ट करते हुए कहा कि काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना ज़रूरी है.
कुत्ते की तुलना बच्चे से
उन्होंने कहा कि अगर कोई 8 घंटे से ज़्यादा काम नहीं करना चाहता, तो ये बात पहले से कॉन्ट्रैक्ट में लिखी जानी चाहिए. लेकिन तरुण की एक बात ने विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि वह भी अपने कुत्ते के साथ समय बिताने के लिए घर जल्दी जाना चाहते हैं. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे. कई यूज़र्स ने कहा कि बच्चे और पालतू जानवर की तुलना करना गलत है. एक यूज़र ने लिखा, 'क्या सच में वो एक बच्चे की तुलना अपने डॉग से कर रहे हैं? किसी ने उन्हें 'मेल मीरा कपूर' कहा, तो किसी ने 'मैन चाइल्ड' का टैग दे दिया. एक और यूज़र ने गुस्से में लिखा कि न्यूली मदर्स के लिए अब भी कामकाजी माहौल में समझदारी और सिम्पैथी की बहुत कमी है, और इस तरह के बयानों से यह साफ झलकता है.
एटली की फिल्म में आएंगी नजर
इस बीच दीपिका ने भी चुपचाप करारा जवाब दे दिया. उन्होंने 7 जून को आधिकारिक रूप से एक बड़ी फिल्म साइन की है AA22xA6, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी और इसका निर्देशन कर रहे हैं जवान फेम एटली. इस फिल्म की अनाउंसमेंट एक धमाकेदार वीडियो के साथ हुई जिसमें दीपिका तलवार के साथ एक्शन करती नजर आ रही हैं.