Begin typing your search...

AA22xA6 में Deepika Padukone की एंट्री, साउथ स्टार Allu Arjun संग फैंटेसी वर्ल्ड में मचेगा तूफान

वीडियो को देखकर साफ है कि यह फिल्म सिर्फ एक आम एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि इसमें फैंटेसी, पीरियड ड्रामा, एक्शन और साइंस-फिक्शन की बेहतरीन मिक्सिंग देखने को मिलेगी.

AA22xA6 में Deepika Padukone की एंट्री, साउथ स्टार Allu Arjun संग फैंटेसी वर्ल्ड में मचेगा तूफान
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Jun 2025 2:15 PM

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अब पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं, और वह भी एक बेहद खास और बड़े प्रोजेक्ट के तहत. फिल्म का अस्थायी नाम AA22xA6 रखा गया है, इस ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे हिट निर्देशक एटली, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ बनाई है.

यह फिल्म दीपिका और एटली का एकसाथ दूसरा कोलैबब्रेशन होगा, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. सन पिक्चर्स ने 7 जून को इस मचअवेटेड फिल्म की आधिकारिक अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर एक दमदार वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण को एक बेहद यूनिक और स्ट्रांग अवतार में देखा गया. वह तलवार हाथ में लिए हुए घोड़े पर सवार दिख रही हैं, जो उनके किरदार की गहराई और फिल्म की शानदार झलक देता है.

पैरेलल यूनिवर्स में नया एक्सपेरिमेंट

वीडियो को देखकर साफ है कि यह फिल्म सिर्फ एक आम एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि इसमें फैंटेसी, पीरियड ड्रामा, एक्शन और साइंस-फिक्शन की बेहतरीन मिक्सिंग देखने को मिलेगी. फिल्म की पैरेलल यूनिवर्स में सेट की गई है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक नया और यूनिक एक्सपेरिमेंट होगा. इस मेगा प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत है इसका बजट, जो लगभग 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म के वीएफएक्स और तकनीकी पक्षों को लॉस एंजेलिस की टॉप इंटरनेशनल कंपनियों द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिससे यह फिल्म न केवल भारतीय बल्कि इंटरनेशनल दर्शकों को भी ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.

लीड रोल्स में दिखाई देंगे ये स्टार्स

अल्लू अर्जुन इस फिल्म में पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे, जिससे उनके फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा मृणाल ठाकुर और जहान्वी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी, जो फिल्म को और भी ज्यादा स्टार-पावर देती है. निर्देशक एटली ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि यह उनकी ड्रीम फिल्म है, जिस पर उन्होंने कई सालों तक चुपचाप मेहनत की है और अब वह इसे रिअलिटी में बदलते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं.

फैंस को बेसब्री से इंतजार

दीपिका का इस फिल्म में अब तक का सबसे दमदार और ग्रैंड लुक सामने आया है, और उनके किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही काफी चर्चा शुरू हो चुकी है. उनके फैन्स इस बात को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं कि वे इस बार एक बेहद अलग और पावरफुल किरदार में दिखेंगी. अब जब यह अनाउंसमेंट ऑफिशियल रूप से हो चुकी है, तो दर्शकों को इस साइंस-फिक्शन फैंटेसी एक्शन ड्रामा की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ सकती है.

अगला लेख