Begin typing your search...

'मैं Dua Lipa से बच्चे पैदा करूंगा...' Badshah की फिसली जुबान, सिंगर को लेकर कर दिया विवादित ट्वीट

हाल ही में बादशाह ने अपने वजन घटाने और फिटनेस जर्नी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब वह अपने विवादित कॉमेंट्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं जिसमें उन्होंने दुआ लीपा के लिए ऐसी बात कह दी है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

मैं Dua Lipa से बच्चे पैदा करूंगा... Badshah की फिसली जुबान, सिंगर को लेकर कर दिया विवादित ट्वीट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Jun 2025 11:37 AM IST

पॉपुलर रैपर और सिंगर बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट है जिसने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है. जहां एक ओर बादशाह अपने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर फैंस के बीच चर्चा में बने हुए थे, वहीं अब उन्होंने एक्स हैंडल पर एक ऐसा बयान दे डाला, जिसने इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया।

बादशाह ने हाल ही में एक्स पर इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लिपा के लिए एक सिंपल सा पोस्ट किया - 'Dua Lipa' यह पोस्ट पहली नजर में एक आम फैन एडमिरेशन लग रहा था, लेकिन जब एक यूज़र ने कमेंट किया, 'क्या आप उनके साथ म्यूज़िक कोलैबरेशन करने की सोच रहे हैं? तो रैपर ने जवाब में ऐसा कुछ कह दिया, जिसने विवाद को जन्म दे दिया. बादशाह ने जवाब दिया, 'मैं उसके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा भाई.' इस अशोभनीय और निजी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर भारी विरोध को जन्म दिया। कई यूज़र्स ने बादशाह को 'बदतमीज़', 'मिडलाइफ क्राइसिस का शिकार' और 'अटेंशन सीकर' तक कह डाला.

नेटिज़न्स का गुस्सा और ताने

बादशाह के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने कड़ी आलोचना की. एक ने कहा, 'वजन के साथ दिमाग भी हल्का हो गया लगता है.' दूसरे ने कहा, 'जब फेम पचा नहीं तो ट्वीट्स बिगड़ने लगे.' एक अन्य ने कहा, 'आप रैपर से अपराधी बनने के बस एक ट्वीट दूर हैं, भाई. ये कॉन्फिडेंस नहीं, वाईफाई वाला मिडलाइफ क्राइसिस है.' कई यूज़र्स ने बादशाह की तुलना उनके पुराने अवतार 'डीजे वाले बाबू' से करते हुए लिखा कि अब वह पूरी तरह बदल चुके हैं और ‘भ्रमित चाचा’ जैसी छवि में तब्दील हो गए हैं.

ट्रांसफॉर्मेशन और ट्रोलिंग

हाल ही में बादशाह ने अपने वजन घटाने और फिटनेस जर्नी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने बताया कि वह अब स्टेज पर 120 मिनट तक परफॉर्म कर सकते हैं, जबकि पहले उन्हें 15 मिनट में ही सांस फूलने लगती थी. उन्होंने शिल्पा शेट्टी के वेलनेस शो में खुलकर बताया कि ये ट्रांसफॉर्मेशन उन्होंने बिना किसी दवाई या शॉर्टकट के, केवल वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल के जरिए हासिल किया है. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें ट्रोलर्स ने ओज़ेम्पिक (Ozempic) जैसी वजन घटाने वाली दवाओं के इस्तेमाल को लेकर निशाना बनाया और यह तक कहा कि वे एपी ढिल्लों जैसा दिखने की कोशिश कर रहे हैं.

क्या कहना है बादशाह का?

बादशाह ने अभी तक दुआ लिपा को लेकर किए गए विवादित बयान पर कोई सफाई नहीं दी है। लेकिन उनके पुराने बयानों से ये साफ है कि वे सोशल मीडिया पर अक्सर बेबाक और बोल्ड कमेंट्स करने के लिए जाने जाते है. हालांकि इस बार मामला गंभीर होता नजर आ रहा है, और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

bollywood
अगला लेख