Begin typing your search...

KBC 16: हॉट सीट पर ओलंपियन मनु भाकर, बिग बी को सुनाया डायलॉग

सोशल मीडिया पर मनु भाकर वाला प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

KBC 16: हॉट सीट पर ओलंपियन मनु भाकर, बिग बी को सुनाया डायलॉग
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 5 Sept 2024 5:19 PM

पेरिस ओलंपिक्‍स में 2 मेडल जीतकर पूरे देश में चर्चा बटोरने वालीं ओलंपियन मनु भाकर अब अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में पहुंचीं हैं। हॉट सीट पर बैठीं मनु भाकर का प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वह अमिताभ बच्चन के सामने उनकी फिल्म का डायलॉग भी बोलती नजर आ रही हैं।यह एपिसोड 5 सितंबर को रात 9 बजे टेलेकास्ट होगा।

डायलॉग बोलने की परमिशन मांगी

सोशल मीडिया पर मनु भाकर वाला प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मनु ने अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म 'मोहब्बतें' का डायलॉग बोलने की परमिशन मांगी और कहा, 'मैंने आपका वो याद किया था, मतलब बहुत पहले जब मैंने पिक्चर देखी थी। तो मैं बोलूं?' मनु के इस सवाल पर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'अच्छी बात होगी तो बोल दीजिएगा।' इसके बाद मनु ने कहा, 'परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन, हमारे इस गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं। तीनों के आधार पर हम तुम्हारा आने वाला कल बता सकते हैं.।'

लोगों के आए कमेंट्स

मनु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने सवाल तक कर दिया कि अब डेब्यू करने की तैयारी कब कर रही हैं? शो में मनु साड़ी पहनकर पहुंची थीं। उनके इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

22 साल की उम्र में रच दिया इतिहास

मनु भाकर ने महज 22 साल की उम्र में इतिहास रचा है। आजादी के बाद वह एक ही ओलंपिक खेलों में 2 मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने शूटिंग में यह उपलब्धि 2024 के पेरिस ओलंपिक्‍स में हासिल की है।

कौन हैं मनु के कोच?

मनु भाकर को भारत के फेमस शूटर जसपाल राणा ने कोचिंग दी है। 2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए 2 गोल्ड मेडल जीते थे। अगस्त 2020 में मनु को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक वर्चुअल पुरस्कार समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। मनु का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था। उनके पिता मरीन इंजीनियर और मां स्कूल में प्रिंसिपल हैं। मनु बचपन में निशानेबाजी के साथ मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, स्केटिंग और जूडो कराटे भी खेलती थीं।

Amitabh Bachchan
अगला लेख