मनीषा कोइराला ने मनाया कुकुर तिहार, फैंस के साथ शेयर किया खूबसूरत वीडियो
मनीषा कोइराला बॉलीवुड की फेमस एक्टर्स में से एक है. वह अक्सर फैंस के साथ अपने नेपाली कल्चर से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुकुर तिहार मनाती हुई नजर आ रही हैं.

मनीषा कोइराला नेपाली एक्ट्रेस हैं. वह अक्सर अपने कल्चर से जुड़े त्योहारों के बारे में अपने फैंस को शेयर करती हैं. कल 31 अक्तूबर को मनीषा ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनता परिवार कुकुर तिहार मना रहा है, जिसमें कुत्तों की पूजा की जाती है.
कुकुर तिहार एक अनोखा हिंदू त्योहार है, जो कुत्तों को समर्पित दिन है. इस साल कुकुर तिहार 31 अक्टूबर को मनाया गया था. इस शुभ दिन पर कुत्तों, आवारा और पालतू दोनों को उनके बिना शर्त प्यार और वफादारी के लिए सम्मान और पूजा करते हैं.
मनीषा ने मनाया कुकुर तिहार
इस वीडियो में उनका परिवार पालतू कुत्तों की भगवान की तरह पूजा कर रहे हैं. कुत्तों को टीका लगाने से लेकर उन पर फूल बरसाने तक. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा , “नेपाल कुकुर तिहार मनाता है और मुझे कुत्तों द्वारा हमारे जीवन में लाए जाने वाले बिना शर्त प्यार और वफादारी की याद आती है. इस खूबसूरत परंपरा में कुत्तों को माला, सिंदूर और उपहार देकर उनका सम्मान किया जाता है, ताकि उनके साथ रहने और सुरक्षा के लिए उनका आभार व्यक्त किया जा सके. यह दिन उनके साथ हमारे पवित्र बंधन को पहचानने और सभी जानवरों के प्रति दयालुता फैलाने का दिन है. यहां कुत्तों के अविश्वसनीय तरीके को दिखाया गया है जो हमें प्यार, समझ और मूल्यवान महसूस कराते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हम हैं। पी.एस. मेरे #फरबेबीज़ ने शाम को जल्दी ही अपनी माला निकालने के लिए कहा.”
मनीषा कोइराला ने शेयर की दिवाली की फोटो
मनीषा कोइराला ने अपने छोटे भाई सिद्धार्थ कोइराला के साथ एक फोटो शेयर की. इस पिक्चर में वह एक थाली पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर कई जलते हुए दीये रखे हुए हैं. अपने फैंस को 'हैप्पी दिवाली' की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दिवाली हमें याद दिलाती है कि अंधकार पर असली जीत हमारे भीतर है. आज की दुनिया में यह हमारे अंदर के रोशनी को उज्ज्वल रखने, अपनी खुद की परछाइयों पर काबू पाने और अपने सपनों के करीब जाने के बारे में है. यह प्रकाश आपको आपकी हर इच्छा और उससे भी ज़्यादा की ओर ले जाए! हैप्पी दिवाली!"
मनीषा कोइराला का वर्क फ्रंट
इस साल की शुरुआत में मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में मल्लिकाजान के किरदार से सभी को चौंका दिया था. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बदुशा जैसे कई स्टार्स ने काम किया है.