Begin typing your search...

नहीं बन पाई लीड एक्ट्रेस, सुपरस्टार के भाई से रचाई शादी, फिर 12 साल छोटे एक्टर को दे बैठी दिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक चेहरा जो कभी भी लीड के तौर पर फेमस नहीं हुआ. इतना ही नहीं, इस एक्टेस ने बॉलीवुड के सुपरस्टार के भाई से शादी की, जहां करीब 19 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद यह एक्ट्रेस कपूर खानदान के बेटे से प्यार कर बैठी.

नहीं बन पाई लीड एक्ट्रेस, सुपरस्टार के भाई से रचाई शादी, फिर 12 साल छोटे एक्टर को दे बैठी दिल
X
( Image Source:  Instagram/malaikaaroraofficial )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Jan 2025 2:50 PM IST

यह जरूरी नहीं है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर एक्ट्रेस को स्टारडम मिले, लेकिन फिर भी वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना लेती है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है, जो अपने आइटम सॉन्ग्स से स्टार बन गई. इतना ही नहीं, इस हीरोईन ने बॉलीवुड के सुपरस्टार के भाई से शादी की. हालांकि बाद में एक्ट्रेस को अपने से 12 साल छोटे एक्टर से प्यार हो गया.

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं, लेकिन वह काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर है. यह कोई और नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा है, जो अपने फेमस गाने छैया छैया और अनारकली के लिए फेमस हैं.

वीजे के तौर पर किया करियर शुरू

मलाइका अरोड़ा ने वीजे के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वह क्लब एमटीवी की होस्ट बनीं और बाद में साइरस ब्रोचा के साथ लव लाइन और स्टाइल चेक शो को को-होस्ट किया. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कई एड्स में नज़र आईं. साथ ही जस अरोड़ा के साथ बैली सागू के गुड़ नालो इश्क मीठा जैसे एल्बम गानों में भी काम किया.

छैया छैया गाने से किया बॉलीवुड डेब्यू

मलाइका ने बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में शाहरुख खान के साथ फिल्म दिल से के गाने 'छैया छैया' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने सोने के जैसी है मेरी जवानी, मुन्नी बदनाम हुई, हे बेबी, होंठ रसीले और अनारकली डिस्को चली जैसे कई आइटम नंबरों में काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक गाने के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

सलमान के भाई से रचाई शादी

मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान से 1998 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक कॉफी एड के दौरान हुई थी. हालांकि, 19 साल बाद दोनों की राहें जुदा हो गई. इस शादी से उनका एक बच्चा भी है, जिसका नाम अरहान खान. जहां तलाक के बाद अरबाज अब शूरा खान से शादी रचाई. वहीं मलाइका को अर्जुन कपूर से प्यार हो गया था. हालांकि, अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.

bollywood
अगला लेख