Begin typing your search...

'Made In Heaven' फेम एक्टर Arjun Mathur ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Tiya Tejpal से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

'मेड इन हेवन' फेम एक्टर अर्जुन माथुर जो लंबे समय से टिया तेजपाल को डेट कर रहे थें. उन्होंने प्राइवटे तरीके से शादी रचा ली है. हालांकि कपल ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह शादी के मंडप में बैठे हैं.

Made In Heaven फेम एक्टर Arjun Mathur ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Tiya Tejpal से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
X
Image From Instagram
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Oct 2024 1:12 PM

एक्टर अर्जुन माथुर (Arjun Mathur) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टिया तेजपाल (Tiya Tejpal) के साथ एक शादी कर ली है. हालांकि 'मेड इन हेवन' फेम एक्टर ने ऑफिशियल तौर पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन दूल्हा-दुल्हन के रूप में दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल ऑउटफिट में बैठे हवन करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में नजर आ रहा बैकग्राउंड और मंडप फूलों से सजा हुआ है. तस्वीर को रेडिट पर गुरुवार शाम को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था 'मेड इन हेवन' के अर्जुन माथुर ने आज शादी कर ली.'

एक्टर की दूसरी पत्नी

हालांकि टिया तेजपाल एक्टर की दूसरी पत्नी हैं आज से 12 साल पहले अर्जुन ने साल 2010 में सिमरित मल्ही के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. लगभग दो साल साथ बिताने के बाद अर्जुन और सिमरित ने अलग होने का फैसला किया और साल 2012 में तलाक ले लिया और शादी के 12 साल बाद एक्टर ने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है. अर्जुन और टिया को लोगों से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं.

कौन है टिया तेजपाल

टिया तेजपाल एक प्रोडक्शन डिजाइनर हैं जिन्होंने कई सालों में कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है. वह जाने-माने तरुण तेजपाल की बेटी टिया ने 'द व्हाइट टाइगर','रमन राघव 2.0' और 'कारवां' जैसे टाइटल पर काम किया है. उन्होंने पहले 'लाइफ ऑफ पाई' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था, लेकिन बाद में प्रोडक्शन डिजाइन की ओर रुख किया. टिया और अर्जुन कई सालों से डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि दोनों अपने रिश्ते को लेकर सार्वजनिक रूप से काफी हद तक चुप्पी साधे हुए है. यहां तक वह ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में अक्सर बात नहीं करने की बात कही है.

इन प्रोजेक्ट्स में आ चुके हैं नजर

अर्जुन को प्राइम वीडियो के 'मेड इन हेवन' में करण की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला, मोना सिंह विजय राज और कलाकार नजर आए थें. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य फिल्मों और टीवी शो में भी दिखाई दिए हैं, जिनमें 'माई नेम इज़ खान', 'लक बाय चांस', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'बृज मोहन अमर रहे' शामिल हैं.

अगला लेख