लीजेंड एक्ट्रेस Meena Kumari की बायोपिक की हुई अनाउंसमेंट, फैंस ने कहा लीड रोल में Shraddha Kapoor
लंबे समय से लीजेंड एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर चर्चा थी. लेकिन अब फाइनली फिल्म को अनाउंसमेंट हो गई है.

मीना कुमारी (Meena Kumari) को हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा की सबसे मशहूर हस्तियों में से एक माना जाता है. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस के जीवन पर बायोपिक को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. अब सारेगामा, बिलाल अमरोही और उसके अन्य सहयोगियों ने बायोपिक की अनाउंसमेंट कर दी है. बिलाल अमरोही ने बायोपिक का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक सपना जिसने मरने से इंकार कर दिया एक प्यार जो कब्र से भी आगे निकल गया..'
वीडियो की शुरुआत दिवगंत लीजेंड की पुरानी तस्वीरों और उनके मशहूर सॉन्ग 'चलते-चलते' के साथ होती है. जिसके साथ उर्दू में लिखे कुछ लेटर्स भी हैं. बैकग्राउंड में मीना की आवाज और कमल की आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में फिल्म 'पाकीज़ा' से मीना का एक शॉट दिखाया गया है, साथ ही ऑन-स्क्रीन कैप्शन में लिखा है, 'एक फिल्म निर्माता...एक संग्रहालय...उनकी सितारा पार की प्रेम कहानी...एक सपना जिसने मरने से इनकार कर दिया...एक प्यार जो कब्र से परे चला गया.'
बायोपिक में हो श्रद्धा कपूर
इस बायोपिक की अनाउंसमेंट से फैंस समेत बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने भी खुशी जताई है. दीया ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'वाह.' एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'मीना के रूप में श्रद्धा कपूर को कास्ट करें. वहीं अन्य फैंस और यूजर्स ने इस बात पर जोर दिया है कि मीना कुमारी की बायोपिक में श्रद्धा कपूर को ही कास्ट करना चाहिए. हालांकि इससे पहले कई एक्ट्रेस का नाम बायोपिक के लिए सामने आ चुका है. लेकिन अभी कुछ साफ़ नहीं है की लीड कौन होगा.
2025 में शुरू होगी शूटिंग
बता दें कि बायोपिक में कमल और मीना की 20 साल की जर्नी स्क्रीन पर नजर आएगी. मीना और कमाल की पहली मुलाकात से लेकर जब एक्ट्रेस सिर्फ 18 साल की थी और वह 34 साल के थे. इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा फिल्म का निर्देशन करेंगे जिन्हें हाल ही में आई 'महाराज' और 'हिचकी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं इस प्रोजेक्ट में एआर रहमान, इरशाद कामिल, भवानी अय्यर और कौसर मुनीर सहित अन्य टीम शामिल है. बिलाल अमरोही (कमल अमरोही के पोते), सारेगामा और रोहनदीप सिंह की प्रोड्यूस्ड फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और 2026 में रिलीज होगी...कास्टिंग जारी है.