Begin typing your search...

लुधियाना में Diljit Dosanjh के दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर की आखिरी शाम, सिंगर ने शेयर की जाम से भरी सड़कों की झलक

दिलजीत दोसांझ की टीम ने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) मैदान के ठीक बाहर सड़क की एक क्लिप पोस्ट की, जहां उनका दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर का आखिरी म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ.

लुधियाना में Diljit Dosanjh के दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर की आखिरी शाम, सिंगर ने शेयर की जाम से भरी सड़कों की झलक
X
( Image Source:  Intsagram : diljitdosanjh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Jan 2025 12:54 PM IST

सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने मंगलवार (31 दिसंबर) को लुधियाना में अपने दिल-लुमिनाटी टूर का भारत चरण पूरा किया. दिलजीत और उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए. अपने इंस्टाग्राम पर, दिलजीत ने लुधियाना में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट वेन्यू पर अपने गाने पर थिरकती भारी भीड़ की एक झलक दी.

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'वाइब चेक कर दो. हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों..यह मेरा शहर है, लुधियाना...दिल- लुमिनाटी टूर का ग्रैंड फिनाले इससे बड़ा नहीं हो सकता.' टीम दोसांझ ने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) मैदान के ठीक बाहर लुधियाना की एक सड़क की झलक दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जहां कॉन्सर्ट हुआ था. टू-लेन सड़क पूरी तरह से भारी भीड़ से भरी हुई थी. कई कारें भी खड़ी देखी गईं और भीड़ उनके चारों ओर घूम रही थी. कुछ वाहनों ने वहां से गुजरने का प्रयास भी किया.

क्लिप पर शब्दों में लिखा है, 'लुधियाना बंद.... कैप्शन में लिखा है, 'ग्रैंड फिनाले.' इसमें मंच पर सिंगर-एक्टर-पॉलिटिशियन मुहम्मद सादिक का स्वागत करते दिलजीत की एक क्लिप भी पोस्ट की गई. अपनी अपीयरेंस से पहले, दिलजीत ने भीड़ से कहा, 'मैं तुम्हें असली ओजी से इंट्रो कराऊंगा. सादिक ने मंच की शोभा बढ़ाई और दिलजीत ने अपना सिर जमीन पर झुकाया. उन्होंने मैचिंग आउटफिट में एक साथ गाना भी गाया. कैप्शन में लिखा है, "रियल ओजी मुहम्मद सादिक साब. लुधियाना - दिल-लुमिनाटी टूर वर्ष 24 का ग्रैंड फिनाले.'

दिलजीत के दिल-लुमिनाती टूर

दिलजीत ने अपने भारत दौरे की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली से की थी. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, पुणे और कोलकाता में परफॉर्म किया. लुधियाना से पहले उन्होंने 29 दिसंबर को गुवाहाटी में अपना कॉन्सर्ट रखा था. दिलजीत ने 'जट्ट दा प्यार', 'रात दी गेड़ी', 'पटियाला पेग', 'डू यू नो', '5 तारा', 'गोएट', 'बॉर्न टू शाइन' और 'लेम्बडगिनी' जैसे हिट ट्रैक के साथ ग्लोबल लेवल पर म्यूजिक लवर्स को मंत्रमुग्ध किया है. पिछले कुछ सालों में, दोसांझ ने दुनिया भर के दर्शकों को लुभाने के लिए सांस्कृतिक और भाषाई बाधाओं को सफलतापूर्वक पार कर लिया है. उन्होंने फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्हें हाल ही में अमर सिंह चमकीला क्रू और पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में बॉर्डर 2 और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है.

अगला लेख