Begin typing your search...

Lara Dutta के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन, पति Mahesh Bhupathi के साथ अंतिम संस्कार में हुईं शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता पर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, उनके पिता रिटायर्ड विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन हो गया है. 12 को उन्होंने अपने पिता के बर्थडे पर घर पर पूजा करवाई थी, लेकिन अब उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल है. लारा अपने पति महेश भूपति के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुईं.

Lara Dutta के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन, पति Mahesh Bhupathi के साथ अंतिम संस्कार में हुईं शामिल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 May 2025 4:07 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता इन दिनों बेहद भावुक और कठिन समय से गुजर रही हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने पिता विंग कमांडर लक्ष्मण किशन दत्ता को खो दिया. यह पारिवारिक क्षति उनके लिए अत्यंत दुखदायी रही. लारा के पिता भारतीय वायुसेना में एक सम्मानित अधिकारी थे और उन्होंने देश के लिए गौरवपूर्ण सेवाएं दी थीं.

मुंबई में विंग कमांडर एल.के. दत्ता का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ संपन्न हुआ. लारा दत्ता इस कठिन घड़ी में बेहद भावुक नज़र आईं और उनके साथ उनके पति, मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति भी मौजूद थे. दोनों को अंतिम संस्कार के दौरान मीडिया ने कैमरे में कैद किया. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आने के बाद, फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने लारा के प्रति सहानुभूति जताई और उन्हें हिम्मत बंधाई.

लारा दत्ता का इस्टाग्राम पोस्ट

इस महीने की शुरुआत में लारा दत्ता ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. 12 मई को, जो उनके पिता का जन्मदिन भी था और उनके मिस यूनिवर्स ताज जीतने की 25वीं एनिवर्सरी भी. लारा ने लिखा, 'कल भावनाओं का उतार-चढ़ाव भरा दिन था… 12 मई… मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन! न केवल मेरे पिताजी का जन्मदिन, बल्कि वह दिन भी जब मैंने 25 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था! समय निश्चित रूप से उड़ता है. कल मैंने अपने पिता के जीवन का जश्न मनाने के लिए पूजा की, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि जीवन कितना पलभर का और नाजुक है, यूनिवर्स द्वारा हमें दिए गए तोहफों को स्वीकार करना और उनके लिए आभारी होना जरुरी है.'

प्रोफेशनल फ्रंट

जहां एक ओर लारा दत्ता व्यक्तिगत रूप से शोक में डूबी हैं, वहीं वर्क फ्रंट पर वे जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उन्हें मचअवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में कास्ट किया गया है. यह फिल्म, 2007 की सुपरहिट कॉमेडी 'वेलकम' का अगला भाग है और इसे अहमद खान निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में एक बड़ा सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा, जिसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, आफताब शिवदासानी, जैकलीन फर्नांडीज़, अरशद वारसी, और तुषार कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं. ‘वेलकम टू द जंगल’ में लारा दत्ता एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। इससे पहले दोनों को 2021 की फिल्म ‘बेल बॉटम’ में एक साथ देखा गया था.

bollywood
अगला लेख