Begin typing your search...

'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' फेम टीवी एक्टर Vikas Sethi का हुआ निधन, फैंस को नहीं हो रहा है यकीन

'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' फेम एक्टर विकास सेठी का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को नींद में दिल का दौरा पड़ा था.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi फेम टीवी एक्टर Vikas Sethi का हुआ निधन, फैंस को नहीं हो रहा है यकीन
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 8 Sept 2024 3:14 PM

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विकास सेठी (Vikas Sethi ) का निधन हो गया है. एक्टर को उनके सबसे हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के लिए जाना जाता है. 48 वर्षीय एक्टर के अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकास को नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी जान्हवी सेठी और जुड़वां बेटे हैं. बता दें की विकास को 2000 के दशक में आए कई डेली शोप में देखा गया है. वह 'कौसिटी जिंदगी की', 'कहीं न कहीं तो होगा' और अन्य टीवी शो में नजर आ चुके है. साल 2003 में विकास अपनी पति के साथ डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का भी हिस्सा रहें है.



करीना के साथ किया है काम

बता दें कि साल 2000 में आई करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में विकास करीना कपूर के साथ नजर आ चुके है. उन्होंने फिल्म में करीना के दोस्त 'रॉबी' का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्हें 2001 में आई फिल्म 'दीवानापन' में भी काम किया, जिसमें अर्जुन रामपाल और दीया मिर्जा भी थे. वहीं 2019 में उन्हें तेलुगु हिट आईस्मार्ट शंकर में देखा गया था.

फैंस को नहीं हो रहा है यकीन

बता दें कि इस दुखद घटना से किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है की विकास सेठी इस दुनिया में नहीं रहें. सोशल मीडिया पर उनके कई फैंस उनके निधन पर दुःख जताया है. यूजर्स का कहना है कि विकास काफी यंग थे और उनका इस तरह से जाना सभी को हैरान कर रहा है. वहीं अन्य यूजर्स ने 'ओम शांति' लिख रहे हैं.

bollywood movies
अगला लेख