Begin typing your search...

Kusha Kapila ने अपने नाम से पैसे मांगने वाले फर्जी फेसबुक अकाउंट के खिलाफ लगाई क्लास, फैंस से की अपील

कुशा कपिला ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस या इन्फ्लुएंसर नहीं, बल्कि एक बोल्ड और जागरूक आवाज़ भी हैं. हाल ही में उन्हें एक ट्रोल ने इंस्टाग्राम पर गंदी और अपमानजनक टिप्पणी भेजी. उस शख्स का नाम सत्यम था. कुशा ने न सिर्फ उसका मैसेज सबके सामने लाया.

Kusha Kapila ने अपने नाम से पैसे मांगने वाले फर्जी फेसबुक अकाउंट के खिलाफ लगाई क्लास, फैंस से की अपील
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 May 2025 12:53 PM

एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला इन दिनों एक गंभीर और चिंताजनक मसले को लेकर चर्चा में हैं. कुशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फेक फेसबुक अकाउंट के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जो उनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए न केवल लोगों को गुमराह कर रहा है, बल्कि उनके नाम पर पैसे भी मांग रहा है.

कुशा ने जिस फेसबुक अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें उनकी तस्वीर और नाम का इस्तेमाल किया गया था. प्रोफाइल के बायो में लिखा था, 'छोटा और बेवकूफ', और इस अकाउंट के 122K फॉलोअर्स हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह प्रोफाइल केवल तीन लोगों को फॉलो कर रहा है.

धोखाधड़ी की भनक

कुशा ने पोस्ट में स्पष्ट किया, 'इस समय इस मुद्दे को उजागर करने के लिए माफ़ी चाहती हूं, लेकिन इस फ़ेसबुक पेज का ऑनरशिप/ऑपरेशन मेरे द्वारा नहीं किया जाता है. प्लीज फेक और मनी रिक्वेस्ट जैसे मैसेज को अनदेखा करें.' उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि लोग इस पेज से जुड़ना बंद करें और इसे वास्तविक समझने की भूल न करें. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने यह स्टोरी डिलीट कर दी, लेकिन इस बीच उनके फैंस और फॉलोअर्स को इस धोखाधड़ी की भनक लग चुकी थी.

ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

कुशा कपिला ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस या इन्फ्लुएंसर नहीं, बल्कि एक बोल्ड और जागरूक आवाज़ भी हैं. हाल ही में उन्हें एक ट्रोल ने इंस्टाग्राम पर गंदी और अपमानजनक टिप्पणी भेजी. उस शख्स का नाम सत्यम था. कुशा ने न सिर्फ उसका मैसेज सबके सामने लाया, बल्कि उसे मजेदार और तगड़ा जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा, 'सत्यम जैसे लोगों की वजह से बहुत से लोगों की मेंटल हेल्थ खराब होती है. मैं तुम्हारे लिए दो साल की थेरेपी और सेल्फ इम्प्रूवमेंट क्लास का खर्च उठाने को तैयार हूं, ताकि तुम एक खुश और आज़ाद महिला को देखकर नफरत फैलाने के बजाय खुद को बेहतर बना सको.' हालांकि उनका जवाब मज़ाकिया अंदाज़ में था, लेकिन इसमें एक बहुत ज़रूरी और गंभीर बात छिपी थी. आज के समय में महिलाओं को खुलेआम जज करना, ट्रोल करना और उन्हें नीचा दिखाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक

कुशा कपिला का नाम अब केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा. वे घोस्ट स्टोरीज़ (2020), प्लान ए प्लान बी (2022), सेल्फी, थैंक यू फॉर कमिंग, सुखी (2023) और इश्क विश्क रिबाउंड (2024) जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. वेब सीरीज की दुनिया में भी उनका काम 'मसाबा मसाबा' सीज़न 2, 'केस तो बनता है', 'माइनस वन: न्यू चैप्टर और लाइफ हिल' गई जैसे प्रोजेक्ट्स में सराहा गया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुशा पहले जोरावर अहलूवालिया से शादीशुदा थीं। दोनों ने 2018 में शादी की, लेकिन 2023 में अलग हो गए। इस मुश्किल फैसले के बावजूद कुशा ने अपने काम और आत्मबल से न केवल खुद को संभाला, बल्कि एक उदाहरण भी पेश किया कि एक महिला अपने जीवन में कितनी बार गिरकर भी दोबारा खड़ी हो सकती है

bollywood
अगला लेख