Begin typing your search...

लो जी बन गई बात! मामा गोविंदा के घर नंगे पांव पहुंचे भांजे कृष्णा, क्या अब मान गईं मामी जी?

बॉलीवुड के मामा-भांजे गोविंदा और कृष्णा के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है. कृष्णा पुराने गिले-शिकवे भूल गोविंदा से मिलने उनके घर गए हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल फेम ने खुलासा किया कि वह अक्सर अपने मामा के घर जाते रहेंगे और किसी दिन अपनी मामी सुनीता आहूजा से भी मिलेंगे.

लो जी बन गई बात! मामा गोविंदा के घर नंगे पांव पहुंचे भांजे कृष्णा, क्या अब मान गईं मामी जी?
X
( Image Source:  Instagram/krushna30 and govinda_herono1 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 23 Oct 2024 8:04 PM

गोविंदा और भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच रिश्ते में कड़वाहट के बारे में पूरी दुनिया जानती हैं. केवल मामा-भांजा ही नहीं, दोनों परिवारों के बीच मतभेद बढ़ते गए. इस बीच जब गोविंदा गलती से खुद को गोली मारने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए, तब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह उनसे मिलने गई थीं. अब कृष्णा भी 7 साल बाद अपने मामा से मिलने उनके घर गए और अपने ची ची मामा से सुलह कर ली है.

ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए, कृष्णा अभिषेक ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में प्रोशेनल टूर के कारण वह मामा गोविंदा से अस्पताल मिलने नहीं जा पाए थे. इसके साथ ही, कृष्णा ने यह भी कहा कि उन्होंने अपना टूर लगभग कैंसिल कर दिया था, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि गोविंदा ठीक हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है, तो उन्होंने अपना काम जारी रखा.

'मैंने वनवास पूरा कर लिया है'

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद, कृष्णा अभिषेक सात साल बाद गोविंदा के घर गए. इस बारे में बात करते हुए कॉमेडियन ने कहा, "ऐसा लगा जैसे मैंने वनवास पूरा कर लिया है. वह ठीक हो रहे हैं. मैंने उनके साथ लगभग एक घंटा बिताया और सात साल बाद नम्मो उर्फ टीना अहूजा से मिला. यह मेरे लिएबहुत ही भावुक पल था, मैंने बस उन्हें गले लगा लिया."

पिछली बातों का नहीं हुआ जिक्र

इस इंटरव्यू में कृष्णा ने गोविंदा के साथ बिताए हुए समय के बारे में भी बात की. कॉमेडियन ने उस दौर को भी याद किया, जब वह अपने मामा के घर में रहते थे. उन्होंने यह भी बताया कि जब वह अपने मामा से बात कर रहे थे, तो उन्होंने पिछली शिकायतों का कोई जिक्र नहीं किया.

मामी सुनीता से डरते हैं कृष्णा

इतना ही नहीं कृष्णा ने बताया कि वह सुनीता आहूजा से नहीं मिल पाए. साथ ही वह अपनी मामी से सामना करने से डरते थे. उन्होंने कहा, "मैं मामी से नहीं मिल पाया क्योंकि वह बिजी थीं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं उनका सामना करने से थोड़ा डरता था क्योंकि मुझे पता था कि वह मुझे डांटेंगी."


अगला लेख