शादी में कपल गोल देते हुए नजर आए Kriti Sanon और कबीर बहिया, देखें Viral VIDEO
हाल ही में कृति सेनन अपनी फिल्म दो पत्ती के लिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं. प्रोफेशनल के साथ-साथ कृति की पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में है. कहा जा रहा है कि कृति सेनन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं, जो लंदन के रहने वाले हैं.

बॉलीवुड गलियारे में खबरें हैं कि कृतित सेनन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं, जो लंदन में रहने वाली बिजनेस मैन हैं. इस बात को हवा तब मिली, जब दोनों की ग्रीस में हॉलिडे मनाते हुए फोटोज वायरल हो गईं. इस बीच कृति ने कबीर के बर्थडे पर विश कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. इसके अलावा, हाल ही में कृति मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर कबीर के साथ नजर आईं.
अब शादी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कृति सेनन नजर आ रही हैं. उनके साथ कबीर बहिया भी हैं. इस पार्टी में कपल काले रंग का आउटफिट पहने दिख रहे हैं. इस वीडियो को एक फैन क्लब ने शेयर किया है. जहां नेटिजेंस का ध्यान इस बात पर गया है कि कबीर ने कृति के कंधे पर कैसे हाथ रखा है?
इससे पहले, नए साल के दौरान स्विमिंग पूल से उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी। कबीर और कृति ने एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी के साथ मिलकर क्रिसमस मनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर साक्षी से दूर के रिश्तेदार हैं, इसलिए वे धोनी के भी करीब हैं.
कौन हैं कबीर बहिया?
रिपोर्ट्स के अनुसार कबीर अरबपतियों के परिवार से आते हैं, क्योंकि उनके पिता कुलजिंदर बहिया साउथॉल ट्रैवल के मालिक हैं, जो यूके की सबसे बड़ी ट्रैवल एजेंसियों में से एक है. उनके पास 4000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.
कृति सेनन का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो कृति को आखिरी बार 'दो पत्ती' में देखा गया था. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया और इस फिल्म में वह डबल रोल में नज़र आईं. कृति आनंद एल राय की अगली फिल्म में धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.