Begin typing your search...

'क्या मतलब है तुम्हारा..' Priyanka Chopra ने कर दी थी Ranveer Allahbadia की बोलती बंद

दो साल पहले 2022 में, ग्लोबल आइकन और ओजी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनास, रणवीर अल्लाहबादिया के साथ 'द रणवीर' शो में शामिल हुईं. एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस ने कॉन्फिडेंस, एंटरप्रन्योरशिप और सफलता के बारे में बात की.

क्या मतलब है तुम्हारा.. Priyanka Chopra ने कर दी थी Ranveer Allahbadia की बोलती बंद
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Feb 2025 11:56 AM

हाल ही में समय रैना (Samay Raina) के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) अपने विवादित बयान से सुर्ख़ियों में हैं. जब उन्होंने शो में आए एक कंटेस्टेंट से माता-पिता के सेक्स पर जोक किया था. जिसके बाद उन्हें न सिर्फ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा बल्कि उन्हें कानूनी मुसीबत भी झेलनी पड़ रही है. खैर, चल रहे विवाद के बीच रणवीर और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

दो साल पहले 2022 में, ग्लोबल आइकन और ओजी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनास, रणवीर अल्लाहबादिया के साथ 'द रणवीर' शो में शामिल हुईं. एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस ने कॉन्फिडेंस, एंटरप्रन्योरशिप और सफलता के बारे में बात की. लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय जो खास क्लिप वायरल हो रही है, उसमें प्रियंका रणवीर को परिवार के महत्व के बारे में बताती हैं.

रणवीर की कर दी बोलती बंद

वीडियो में रणवीर पीसी से पूछते हैं, 'क्या आप अब भी फैमिली गेदरिंग्स वगैरह में जाते हैं? क्या आप ऐसा करती हैं?. इस दौरान प्रियंका, रणवीर के सवाल से कन्फ्यूज्ड हुईं और पूछा आपका क्या मतलब है, तो यूट्यूबर ने जवाब दिया कि आप फेम के इस लेवल पर पहुंच गई हैं जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता.....हालांकि रणवीर की बात पूरी होने से पहले प्रियंका ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और कहा, 'तो आप यह कह रहे है कि मैं अपने भाई की शादी में बारात में नाचने नहीं जा रही हूं?. जब रणवीर ने कहा 'शायद, 'तो पीसी ने जवाब देकर उनकी बात बंद कर दी, 'शायद नहीं भाई! बिल्कुल मेरे कजिन, मेरी फैमिली मेरे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं.'

मैं बहुत क्लियर हूं

प्रियंका ने आगे कहा, 'मेरा फेम बाय प्रोडक्ट है, यह मुझे डिफाइन नहीं करती. मेरी पॉपुलर्टी मेरा काम नहीं है. यह मेरे लिए बहुत क्लियर है. मैं रोजी-रोटी के लिए फेम नहीं हूं, मैं आजीविका के लिए फेमस नहीं हूं, मैं आजीविका के लिए काम करती हूं और फेम इसके साथ आता है तो, यह ऐसी चीज़ नहीं है जिसे मैं कंट्रोल कर सकता हूं. यह कुछ ऐसा है जो मुझ पर थोपा गया है.'

भाई की बारात में नाची प्रियंका

दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका अपने सिंगर पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ पिछले हफ्ते अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की नीलम उपाध्याय से शादी के लिए भारत में थीं. वादे के मुताबिक, प्रियंका ने उनकी बारात के साथ-साथ उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी में भी जमकर डांस किया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

Priyanka Choprabollywood
अगला लेख