'कुछ भी कह दोगे क्या...' Ranveer Allahbadia की विवादित टिप्पणी पर Pankaj Tripathi का रिएक्शन
पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़े विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है. स्क्रीन से बात करते हुए पंकज ने लोगों के मशहूर होने पर संवेदनशीलता पर सवाल उठाया.

हाल ही में यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के वेब शो में माता-पिता और सेक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बड़े पैमाने पर हंगामा खड़ा कर दिया था. जिसके बाद न सिर्फ उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा बल्कि उन्हें कानूनी मुसीबत भी झेलनी पड़ी. अब उनके इस विवाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी अपने राय व्यक्त की है.
पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़े विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है. स्क्रीन से बात करते हुए पंकज ने लोगों के मशहूर होने पर संवेदनशीलता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सेंसरशिप की एब्सेंस का मतलब यह नहीं है कि कोई व्यक्ति एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ भी कह सकता है.'
संवेदनशीलता कहां है?
पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'इंटरनेट के साथ बात यह है कि बहुत सारे लोग अचानक लोकप्रिय चेहरा बन जाते हैं. उन्हें नाम और शोहरत तो मिल जाती है, लेकिन संवेदनशीलता कहां है? क्या उनके पास लिटरेरी नॉलेज, सोशल बिहेवियर आदि के बारें में जरुरी इंटेलिजेंस है?... सिर्फ इसलिए कि कोई स्पष्ट सेंसरशिप नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं. देखिए, बकवास बोलकर मजा लेना ठीक है, लेकिन बकवास बोलकर घमंड करना ठीक नहीं है.'
शब्दों की ताकत का सही इस्तेमाल कीजिए
उन्होंने यह भी कहा, 'इन सबको इतना महत्व मत दीजिए. कोई भी वायरल हो सकता है, लेकिन एक वायरल बीमारी की तरह, यह कुछ दिनों तक रहेगा, और फिर... हम आगे बढ़ जाते हैं. सफलता क्यों और कैसे मिले यह बहुत सी बातें निर्धारित करता है. बेशक, मैं इस बारे में बहस नहीं कर रहा हूं कि कौन सही है या कौन गलत... लेकिन, अगर आपके पास शब्दों की ताकत है, और आप जो कह रहे हैं उससे लोग प्रभावित होते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप उस जिम्मेदारी को बहुत सावधानी से निभाएं.'
नेक्स्ट प्रोजेक्ट
फैंस ने पंकज को आखिरी बार अमर कौशिक की 'स्त्री २' में देखा था. इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे. वह अगली बार सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के साथ 'मेट्रो इन दिनों में दिखाई देंगे. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस एंथोलॉजी फिल्म में अली फज़ल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.