Begin typing your search...

Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट, पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करने के लिए मांगी माफी

जस्ट अर्बन, विशाल और कार्यक्रम का हिस्सा रहे अन्य लोगों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा था, 'इम्पोर्टेन्ट अनाउंसमेंट : विशाल और शेखर म्यूजिक कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया गया है. हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है.

Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट, पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करने के लिए मांगी माफी
X
( Image Source:  Instagram : vishaldadlani )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 Feb 2025 11:03 AM IST

बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने अनाउंस किया है कि वह एक एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद शेखर रविजानी के साथ उनका पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया गया है. विशाल ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर फैंस को बदलाव के बारे में अपडेट किया, हालांकि उन्होंने अपनी इंजरी के बारें में ज्यादा कुछ नहीं बतया.

विशाल ने लिखा, 'मेरा बुरा, एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया. जल्द ही डांस में वापस आऊंगा, आप सभी को बताता रहूंगा। जल्द ही मिलेंगे पुणे! यह शो 2 मार्च को होने वाला था. म्यूजिशियन विशाल-शेखर संगीत जोड़ी का हिस्सा है. जस्ट अर्बन, जो 2 मार्च को होने वाले कॉन्सर्ट का ऑर्गनाइज़ कर रहा था उन्होंने कहा कि एक अनफोर्च्युनेट एक्सीडेंट के बाद विशाल का इलाज चल रहा है. हालांकि, उन्होंने वादा किया कि म्यूजिक कॉन्सर्ट जल्द ही रीशेड्युअल किया जाएगा.

कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया गया है

जस्ट अर्बन, विशाल और कार्यक्रम का हिस्सा रहे अन्य लोगों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा था, 'इम्पोर्टेन्ट अनाउंसमेंट : विशाल और शेखर म्यूजिक कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया गया है. हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि 2 मार्च 2025 को प्रतिष्ठित जोड़ी विशाल और शेखर की फीचर मच अवेटेड अर्बन शो म्यूजिक कॉन्सर्ट को विशाल ददलानी के साथ हुई एक अनफोर्च्युनेट एक्सीडेंट के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है, जिसका इस समय इलाज चल रहा है.'

कौन है विशाल

विशाल ने 'ओम शांति ओम', 'अंजाना अंजानी', 'दोस्ताना', 'आई हेट लव स्टोरीज', 'बैंग बैंग', 'सुल्तान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बेफिक्रे और वॉर' जैसी कई अन्य फिल्मों के लिए गाने तैयार किए हैं. उन्होंने धूम अगेन, कुर्बान हुआ, जी ले ज़रा, 'मरजाइयां', 'आई फील गुड', 'जब मिला तू, तू मेरी', 'स्वैग से स्वागत', 'बाला', 'हरफन मौला' और 'खुदा हाफिज' जैसे कई ट्रैक भी गाए हैं.

bollywood
अगला लेख