Begin typing your search...

क्यों Captain America Brave New World' की स्क्रीनिंग होस्टिंग से पीछे हटे Ashish Chanchlani?

हालांकि आशीष ने अपनी कानूनी परेशानी का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह खराब स्वास्थ्य के कारण स्क्रीनिंग की होस्ट नहीं कर पाएंगे. यह कानूनी परेशानियों के बीच आया है जब मुंबई पुलिस ने उन पर, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के अन्य मेहमानों पर अश्लीलता का आरोप लगाया था.

क्यों Captain America Brave New World की स्क्रीनिंग होस्टिंग से पीछे हटे Ashish Chanchlani?
X
( Image Source:  Instagram : ashishchanchlani )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Feb 2025 7:00 PM IST

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट की है कि वह मुंबई में मार्वल के 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की वेलेंटाइन डे स्क्रीनिंग के होस्ट के रूप में पद छोड़ रहे हैं. यह कानूनी परेशानियों के बीच आया है जब मुंबई पुलिस ने उन पर, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के अन्य मेहमानों पर अश्लीलता का आरोप लगाया था.

रणवीर उर्फ ​​बीयरबिसेप्स ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से जोक के बदले वल्गर चैलेंज करने को कहा. जिसमें आशीष, समय, अपूर्व मुखीजा और अन्य शामिल थे. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने गुरुवार को आशीष समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए. एएनआई ने बताया कि असम पुलिस ने आशीष, रणवीर, अपूर्व, जसप्रीत सिंह और अन्य को एक शिकायत के आधार पर ताजा समन जारी किया है कि वे अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं.

होस्टिंग नहीं कर पाऊंगा

हालांकि आशीष ने अपनी कानूनी परेशानी का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह खराब स्वास्थ्य के कारण स्क्रीनिंग की होस्ट नहीं कर पाएंगे. उन्होंने लिखा, 'हैलो दोस्तो, मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं इस वैलेंटाइन डे पर फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा और इसकी होस्टिंग नहीं कर पाऊंगा. लेकिन, चिंता न करें, जो लोग सेलेक्ट किए गए हैं वे अभी भी जा सकते हैं और शो का आनंद ले सकते हैं. मैं जानता हूं, मैं तुम सबको बहुत याद करूंगा! लव यू 3000.'

रणवीर ने मांगी माफी

मजाक के लिए आलोचना झेलने के बाद, रणवीर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो उस ज़िम्मेदारी को हल्के में लेता है. परिवार आखिरी चीज़ है जिसका मैं कभी अनादर करूंगा. मुझे इस प्लेटफ़ॉर्म का बेहतर उपयोग करने की ज़रूरत है.'

रैना ने तोड़ी चुप्पी

इसके बाद समय रैना ने इस विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्होंने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो.'

अगला लेख