अपनी ही को-एक्ट्रेस पर शाहरुख खान का सितम! आखिर विश्व-सुंदरी के साथ काम से इनकार क्यों?
ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान को आखिरी बार 2016 की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में देखा गया था. इस फिल्म में शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय के एक्स हसबैंड का रोल प्ले किया था. वहीं, इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है.

90 के दशक में शाहरुख खान ने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया. किंग खान उस दौर की ज्यादातर एक्ट्रेसेस के साथ ऑन स्क्रीन पसंद किए जाते हैं. काजोल के अलावा, शाहरुख और ऐश्वर्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.दोनों एक्टर्स ने मोहब्बतें, देवदास और जोश जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख ने ऐश्वर्या को एक नहीं बल्कि 5 फिल्मों से बतौर लीड एक्ट्रेस रिप्लेस किया था?
सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि शाहरुख खान ने उन्हें वीर ज़ारा और चलते चलते सहित करीब पांच फिल्मों से हटाया था. इस पर ऐश्वर्या से कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा मेरे पास इसका जवाब कैसे हो सकता है? उस समय कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में चर्चा हो रही थी, जिसमें हम दोनों साथ में काम करने वाले थे. इसके बाद अचानक से मुझे पता चलता है कि मैं इन फिल्मों का हिस्सा नहीं हूं. इतना ही नहीं मुझे इस पर कोई जवाब भी नहीं दिया गया. मुझे आजतक इसका जवाब नहीं मिला.
शाहरुख से नहीं पूछा कारण
इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने शाहरुख से आज तक इसकी वजह नहीं पूछी. उन्होंने कहा कि यह मेरा नेचर नहीं है. अगर शाहरुख को लगता है कि उन्हें मुझे यह बताना चाहिए, तो वह सामने से मुझसे इस बारे में बात करते. इसके बाद सिमी ग्रेवाल ने ऐश्वर्या राय को यह भी बताया कि शाहरुख खान ने उनकी पर्सनल लाइफ में दखल देने पर खुद जताया था, जिस पर ऐश्वर्या ने कहा, "मेरे पास इसका जवाब नहीं है. फिल्में न करने का फैसला मेरा नहीं था.
शाहरुख ने ऐश्वर्या से मांगी थी माफी
इंडिया टुडे को दिए गए 2003 के एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था किसी के साथ प्रोजेक्ट शुरू करना और फिर बिना किसी गलती के उसे रिप्लेस कर देना बहुत मुश्किल है. यह दुख की बात है, क्योंकि ऐश मेरी अच्छी दोस्त हैं. सच कहूं, तो मुझे लगता है कि मैंने गलत किया, लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर यह सही है. मैंने ऐश से माफी मांगी है.