Begin typing your search...

Birthday Special: शबाना आजमी की इस फिल्म पर लगा था बैन, इस सीन के लिए मचा था बवाल

शबाना आजमी उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने मीनिंगफुल कहानियों को ज्यादा चुना. उनकी फिल्में दिल को छू लेती हैं और अक्सर समय के आगे की होती थीं. शबाना आजमी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनकी फिल्मों से जुड़े कुछ किस्से.

Birthday Special: शबाना आजमी की इस फिल्म पर लगा था बैन, इस सीन के लिए मचा था बवाल
X
credit- mediaclassification
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 18 Sept 2024 10:55 AM IST

शबाना आज़मी बॉलीवुड की वह अदाकारा हैं, जिन्होंने पैरलल के साथ मेन स्ट्रीम सिनेमा में भी खूब नाम कमाया. शबाना आजमीन ने अर्थ, फायर, मासूम और स्पर्श जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए सबका दिल जीता. शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 में हुआ था. वह 74 साल की हो गई हैं और हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर किया है. वह इस बार न्यूयॉर्क में अपना बर्थडे मना रही हैं.

शबाना आजमी ने 160 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. क्या आपने शबाना आजमी की फिल्म फायर देखी है? यह फिल्म अपने जमाने से कई आगे थी. इसलिए लोग इस फिल्म को पचा नहीं पाए और इसकी रिलीज के दिन जमकर बवाल किया गया. चलिए जानते हैं क्यों यह फिल्म हुई थी बैन.

फिल्म फायर पर लगा था बैन

साल 1998 में फिल्म फायर थिएटर्स पर रिलीज की गई थी. यह फिल्म दीपा मेहता ने डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में शबाना आजमी,नंदिता दास के साथ-साथ जावेद जाफरी जैसे सितारे लीड में रोल में नजर आए थे. यह फिल्म सेम सेक्स के रिश्ते पर बनी थी, जिसमें दो महिलाओं की कहानी बताई दिखाई गई है. सीता और राधा युवा महिलाएं होती हैं, जिनके पति अपनी पत्नियों के बजाय रखैल बनना पसंद करते हैं. इससे दोनों महिलाएं एक-दूसरे के करीब आ जाती हैं.

''किस'' सीन को लेकर मचा था बवाल

इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास को किस करते हुए दिखाया गया है. इस सीन पर खूब बवाल मचा था. यहां तक कि इस फिल्म के खिलाफ मुंबई की प्रमुख पार्टी शिवसेना ने भी विरोध किया था.

थिएटर्स में की गई थी तोड़फोड़

फिल्म के पहले ही दिन थिएटर्स में तोड़फोड़ की गई. इस फिल्म को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया गया था. इसके कारण से उस समय फिल्म पर बैन लगा दिया गया था.

अगला लेख