Begin typing your search...

Nora Fatehi को दिए जाते थे दूसरी एक्ट्रेस के कॉस्ट्यूम, कारण जान हो जाएंगे हैरान

नोरा फतेही एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होनेके साथ-साथ बेहतरीन डांसर है. हाल ही में वह मडगांव एक्सप्रेस में नजर आई थीं. हाल ही में नोरा ने बताया की शुरुआत में उन्हें कैटरीना कैफ से कंपेयर किया जाता था. इतना ही, नहीं एक्ट्रेस ने कहा कि अक्सर स्टाइलिस्ट उन्हें दूसरी एक्ट्रेस जैसे कपड़े पहनने को देते थे.

Nora Fatehi को दिए जाते थे दूसरी एक्ट्रेस के कॉस्ट्यूम, कारण जान हो जाएंगे हैरान
X
( Image Source:  Instagram/norafatehi )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Nov 2024 12:34 PM IST

नोरा फतेही बॉलीवुड की टॉप डांसर में से एक हैं. अक्सर उनकी तुलना दूसरे स्टार्स से की जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि स्टाइलिस्ट और प्रोड्यूसर उन्हें जान्हवी कपूर, सारा अली खान या अनन्या पांडे की कास्ट्यूम डिजाइन करके देते हैं. साथ ही, नोरा ने बताया कि स्टाइलिस्ट अक्सर उनके लॉजिक को समझ नहीं पाते हैं, लेकिन आखिर में मान जाते हैं.

नोरा ने मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान बताया कि जब इंडस्ट्री में स्टाइलिंग की बात आती है, तो कैसे उन्हें अपने लॉजिक देने पड़ते हैं. नोरा ने बताया कि उन पर स्टाइलिस्ट और प्रोड्यूसर का प्रेशर होता है. ये लोग अक्सर कुछ खास तरीके के कपड़े बनाते हैं और कहते हैं- अच्छा दूसरे लोग यह पहन रहे हैं.

स्टाइलिस्ट नहीं समझते बॉडी टाइप

नोरा को अपने स्टाइलिस्ट को यह समझाना पड़ता है कि उनका बॉडी टाइप बाकि एक्ट्रेसेस से अलग है. इसलिए उन्हें कॉस्ट्यूम और लुक उसी हिसाब से तैयार करना चाहिए. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री के हिसाब से मेरा बॉडी टाइप कॉमन नहीं है. इसलिए स्टाइलिस्ट समझ नहीं पाते कि वह उन्हें क्या समझाने की कोशिश करती हैं.नोरा ने बताया कि अगर वह दूसरी एक्ट्रेस की तरह कपड़े पहनेंगी, तो इसके कारण लोगों का कोरियोग्राफी और डांस से ध्यान हट जाएगा.

नोरा को किया जाता था कैटरीना से कंपेयर

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नोरा ने बताया कि शुरुआती दिनों में उनसे पूछा जाता था कि क्या वह कैटरीना कैफ बनना चाहती हैं? इतना ही नहीं, कई लोगों ने नोरा को काम दिलाने का वादा भी किया था, लेकिन वह चीजें झूठी थीं. नोरा ने बताया कि यहां कोई भी मुफ्त में काम नहीं करता है.

नोरा फतेही वर्क प्रोफाइल

बता दें कि नोरा फतेही ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. नोरा ने साल 2013 में फिल्म रोअर: टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह भारत, भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया, मडगांव एक्सप्रेस और क्रैक जैसी फिल्मों में नजर आईं. इतना ही नहीं, नोरा ने माणिके, एक तो कम जिंदगानी, कमरिया, दिलबर जैसे कई हिट गानों में डांस भी किया है.

अगला लेख