Begin typing your search...

जब प्रोड्यूसर ने विद्या बालन को कहा था- तुम... एक्ट्रेस ने 6 महीने तक नहीं देखा था आईना

विद्या बालन बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं. इनमें से एक है मंजुलिका. विद्या बालन जल्द ही फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आएंगी. इस फिल्म में रूह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन से टकराएंगी.

जब प्रोड्यूसर ने विद्या बालन को कहा था- तुम... एक्ट्रेस ने 6 महीने तक नहीं देखा था आईना
X
( Image Source:  Instagram/balanvidya )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 29 Oct 2024 6:40 PM

विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन में बिजी हैं. भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन भी हैं. इस फिल्म को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया है, जो 1 नंवबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में विद्या अपने ओजी मंजुलिका का किरदार निभाती नजर आएंगी.

हाल ही में Galatta India के साथ एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि कैसे उन्हें दो दिनों के भीतर एक तमिल फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया था. इस पर जब एक्ट्रेस ने कारण पूछा, तो प्रोड्यूसर ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद ही अपमानजनक था. इसके बाद विद्या ने आईना देखना बंद कर दिया था. चलिए जानते हैं क्या है कहानी?

'किसी एंगल से हीरोइन दिखती है'

विद्या बालन ने बताया कि "मैंने एक तमिल फ़िल्म की थी. दो दिन तक मैंने इस फिल्म के लिए शूटिंग की, जिसके बाद मुझे रिप्लेस कर दिया गया था. मैं अपने माता-पिता के साथ चेन्नई में प्रोड्यूसर के ऑफिस में बात करने गई थी.उन्होंने हमें फिल्म के कुछ क्लिप दिखाए और मेरे माता-पिता से कहा, 'देखो, किसी एंगल से हीरोइन दिखती है? इसे न एक्टिंग आती है न ही डांस. मैं सोच रही थी, पहले मुझे एक्टिंग और डांस करने दो, मैंने मुश्किल से फिल्म के लिए शूटिंग की.

6 महीने तक नहीं देखा था आईना

विद्या बालन ने बताया कि इस घटना के बाद "छह महीने तक मैंने खुद को आईने में नहीं देखा था, क्योंकि मुझे मैं बदसूरत लगने लगी थी. अगर आप किसी को रिजेक्ट करना चाहते हैं, तो जरूर करें. लेकिन अपने शब्दों पर खास ध्यान दें, क्योंकि शब्द किसी को भी बना और बिगाड़ भी सकते हैं. मैं इसे कभी नहीं भूल पाउंगी. लोगों के प्रति दयालु होना जीवन का एक शुरुआती सबक था क्योंकि उसने वास्तव में छह महीने तक मेरी सेल्फ-इमेज को नष्ट कर दिया.

विद्या बालन का करियर


विद्या ने 1995 में टेलीविज़न शो हम पांच से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 2003 में बंगाली फ़िल्म भालो थेको से बड़े पर्दे पर काम किया. विद्या बालन को सफलता फिल्म परिणीता से मिली थी. इस फिल्म में सैफ़ अली ख़ान और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे.

इसके बाद विद्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें फिल्म द डर्टी पिक्चर नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. साथ ही उन्होंने हिट थ्रिलर कहानी में लीड रोल प्ले किया था.


अगला लेख